दिनांक- 2 दिसंबर 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1414
#success_story
शिकारीपाड़ा अंतर्गत खादुकदमा पंचायत में आयोजित आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सुदूरवर्ती इलाकों से पहुंचे लाभार्थियों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ साथ विभिन्न विभागों से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए, प्राप्त सभी आवेदनों में से कई आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया गया।
उक्त कार्यक्रम में मनरेगा ,पेंशन, मत्स्य, ई-श्रम ,बाल विकास परियोजना, आपूर्ति, स्वास्थ्य आदि का स्टॉल लगाया गया। जिसमें लाभुकों द्वारा पीएम आवास के 234,कृषि में 04, राशनकार्ड में 86, पेंशन में 105, ई-श्रम में 7, बाल विकास में 11 आवेदन दिया गया। जिसमे कई आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। शेष आवेदन प्रक्रिया में है। इस अवसर पर 2 बच्चों को अन्न प्रासन कराया गया। इस दौरान शिविर में पहुंचे लाभुक बबलू महतो ने राशन कार्ड हेतु आवेदन दिया था। इससे पहले राशन कार्ड बनवाने हेतु वो दर बदर भटक रहे थे। शिविर की जानकारी मिलते ही आवेदन लेकर अपने पंचायत परिसर के कार्यक्रम में पहुंचे थे। जिस पर विभाग के कर्मियों द्वारा आवेदन पर स्वीकृति प्रदान करते हुए बबलू महतो को ग्रीन राशन कार्ड सौंपा गया। कार्ड मिलते ही उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। साथ ही उपस्थित अधिकारी से कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम हो रहा है सफल। योजनाओं का लाभ मिलते ही लोगों के चेहरे में झलक रही है मुस्कान।
इस कार्यक्रम में 135 लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। 20 लाभुक को पेंशन स्वीकृति पत्र दी गई।
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment