Monday 6 December 2021

दिनांक- 04 दिसंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1428

 दिनांक- 04 दिसंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1428


जिला प्रभारी सह पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव श्री प्रशांत कुमार ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर राज्य सरकार द्वारा संचालित महत्वकांक्षी कार्यक्रम आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम राज्य के प्रत्येक पंचायत में आयोजित की जानी है। इस कार्यक्रम के तहत समाज के हर एक योग्य लाभुक को जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। वैसे व्यक्ति जो अब तक सरकारी लाभ से वंचित थे उन्हें इस कार्यक्रम के माध्यम से प्राथमिकता दी जा रही है। इसी प्रयास के साथ यह कार्यक्रम 16 नवंबर से लगातार आयोजित होती आ रही है जो कि 28 दिसंबर तक हर एक पंचायत में आयोजित होनी है। उन्होंने दुमका जिला अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम के सराहना करते हुए कहा कि काफी बड़ी संख्या में लोगों के आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। लोगों की उम्मीदें सरकार से बढ़ रही है। जिला प्रशासन प्रयास कर रही है कि प्राप्त आवेदन को मौके पर ही निष्पादित करके योग्य लाभुक को सरकारी योजना का लाभ प्रदान कर सके।



जिले में आवेदनों के निष्पादन की दर 83.42 फीसदी है

आवेदन के निष्पादन में दुमका जिला पुरे राज्य में दूसरे स्थान पर है। 


जिले भर में आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अब तक कुल 54,002 आवेदन प्राप्त हुए है। जिसमें से अब तक 45,050 मामलों का निष्पादन कर दिया गया है। वहीं 8952 मामलें विचाराधीन हैं। जिले में आवेदनों के निष्पादन की दर 83.42 फीसदी है। इसी क्रम में सचिव श्री प्रशांत कुमार ने कहा कि 45050 मामले निष्पादित होने से 45000 से अधिक परिवारों के समस्या का निष्पादन हुआ है तथा लोगों को उनका अधिकार इस कार्यक्रम के माध्यम से मिला है। 

इस दौरान उपायुक्त दुमका, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे

###

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment