Wednesday, 29 December 2021

दिनांक- 20 दिसंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1471

 दिनांक- 20 दिसंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1471


जलाशय के अगल-बगल अवस्थित मत्स्य जीवी सहयोग समितियों के सदस्यों / जलाशय के किनारे रहने वाले मछुआरों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने हेतु "तालाब तथा जलाशय मत्स्य का विकास एवं जीर्णोद्धार योजना अन्तर्गत समेकित मात्स्यिकी को बढ़ावा देने एवं विस्थापितों के द्वारा जलाशय में मत्स्य शिकारमाही से रोजगार सृजन हेतु दुमका जिला के विभिन्न जलाशयों में मत्स्य अंगुलिकाओं का संचयन किया जाना है। इसी क्रम में आज सोमवार को दुमका प्रखण्ड के दरबारपुर ग्राम के निकट मसानजोर डैम में रेहू, कतला, मृगल एवं ग्रास कॉर्प प्रजाति के 4.10 लाख मत्स्य अंगुलिकाओं का संचयन किया गया।


दरबारपुर में केज कल्चर के माध्यम से भी दरबारपुर जलाशय मत्स्य जीवी सहयोग समिति के सदस्य मछली पालन करते हैं।


मसानजोर डैम में मत्स्य अंगुलिकाओं का संचयन परियोजना निदेशक, आत्मा, जिला पशुपालन पदाधिकारी, दुमका के प्रतिनिधि, सरकार द्वारा मनोनित मत्स्य पालक के प्रतिनिधि सदस्य, मत्स्य जीवी सहयोग समिति के प्रतिनिधि सदस्य, जिला मत्स्य पदाधिकारी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, दुमका, दरबारपुर जलाशय मत्स्य जीवी सहयोग समिति, दरबारपुर के सदस्यों की उपस्थिति थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment