Wednesday, 29 December 2021

दिनांक- 21 दिसंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1479

दिनांक- 21 दिसंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1479


कृषको को सहकारिता विभाग के लैम्पसों द्वारा दी जा रही है डिजिटल सेवाएँ


आज मंगलवार को कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (सहकारिता प्रभाग) का कार्यशाला-सह-प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सहकारिता विभाग दुमका द्वारा प्रखण्ड परिसर दुमका में किया गया।


कार्यक्रम में डिजिटल सेवा कॉमन सर्विस सेंटर कार्ययोजना से संबंधित प्रशिक्षण सी.एस.पी. के विशेषज्ञों से दिया गया। इस अवसर पर जिला सहकारिता पदाधिकारी कुमार गौतम ने कहा कि सहकारिता विभाग के लैम्पसों द्वारा कृषकों के हितार्थ अनेक योजनाएँ चलाई जा रही है। यथा- खाद, बीज, फसल बीमा, जमावृद्धि योजना, मत्स्य, धान अधिप्राप्ति इत्यादि के साथ-साथ लैम्पसों में प्रज्ञा केन्द्र के माध्यम से ई जमावृद्धि पेन कार्ड, आधार कार्ड का कार्य भी अब ग्रामीणों, कृषकों के हित में किया जा रहा है। दुमका जिलान्तर्गत 08 (आठ) लैम्पसों को सी.एस.पी प्रज्ञा केन्द्र से निबंधित किया जा रहा है। इन लैम्पसों द्वारा ई जमावृद्धि, पेन कार्ड, मोबाईल स्थिति, आधार कार्ड बनाया जा रहा है। पंचायत स्तरीय कुल 206 लैम्पसों में से कम से कम 100 (एक सौ) लैम्पसों सी.एस.पी, प्रज्ञा केन्द्र उपलब्ध कराने की योजना है। राँची से आये सी.एस.पी पदधारकों एवं सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment