Sunday 12 December 2021

दिनांक- 11 दिसंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1448

 दिनांक- 11 दिसंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1448


समाहरणालय सभागार में आज शनिवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए संबंधित को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। बैठक में सभी सरकारी कार्यालय के कर्मी जो दो पहिया वाहन से कार्यालय आते जाते हैं उन्हें यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया। जिसके तहत आई एस आई मार्क का हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनकर वाहन के परिचालन का निर्देश दिया गया। निर्देश का उल्लंघन करने पर उन्हें भी दंडित करने का निर्णय लिया गया है। सभी टोटो वाहन विक्रेताओं को भी निर्देशित किया गया कि किसी भी परिस्थिति में बिना निबंधन का क्रेता को वाहन हस्तगत नहीं कराएंगे।


मुख्य रूप से इन बिंदुओं पर विचार किया गया जो निम्न है:-

* दुमका बासुकीनाथ एनएच 114 ए का चौड़ीकरण एवं मजबूती करण कार्य निविदा संपन्न हो चुका है संवेदक का भी चयन हो चुका है जल्द कार्य प्रारंभ होने वाला है।

* गोविंदपुर साहिबगंज पथ किलोमीटर 125 से किलोमीटर 143 तक मजबूती करण कार्य स्वीकृत हो चुका है निविदा भी संपन्न हो चुका है जल्द कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

*ब्लैक स्पॉट के अतिरिक्त दुर्घटना प्रबंध क्षेत्रों को चिन्हित कर परिमार्जित करने का कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण एवं कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल को निर्देश दिया गया।

* वाहन द्वारा धक्का मार कर भाग जाने मामले में सभी थाना प्रभारियों को दर्ज प्राथमिकी अनुसार प्रस्ताव अनुमंडल पदाधिकारी जो की दावा जांच पदाधिकारी घोषित है को समर्पित करने का निर्देश दिया गया है।

* असैनिक शल्य चिकित्सक सा मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी दुमका को ट्रॉमा सेंटर की विवरणी उपलब्ध कराने एंबुलेंस थाना वार टैगिंग का उपलब्ध कराने तथा गोल्डन आवर अवधि में घायलों को यथासंभव चिकित्सा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

* सभी पेट्रोल पंप मालिकों को बिना हेलमेट के इंधन नहीं आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया तथा इस आशय का सूचना पट भी लगाने का निर्देश दिया गया।

* ट्रक स्वामी संघ के उपस्थित अध्यक्ष को निर्देशित किया गया किसी भी परिस्थिति में ओवरलोडिंग नहीं करें तथा सभी वाहन में गति नियंत्रक यंत्र लगाना सुनिश्चित करें। इन्हीं मुख्य निर्देश के साथ में आज के जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। जिला परिवहन पदाधिकारी दुमका।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment