Monday, 6 December 2021

दिनांक- 3 दिसंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1421

 दिनांक- 3 दिसंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1421


■ यूनिवर्सल पेंशन योजना के तहत सभी को मिलेगा पेंशन


■ अब पेंशन के लिए टेंशन लेने की जरूरत नहीं


■ समाज के बाकी लोगों को सुरक्षित रखने के लिए जिन्होंने अब तक वैक्सीन नहीं लिया है वैक्सीन अवश्य लें


■ आपके अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में शिकारीपाड़ा प्रखंड पहुंचे उपायुक्त


जो व्यक्ति सरकारी नौकरी में है तथा जिसे सरकार द्वारा पेंशन मिल रहा है उन्हें छोड़कर सभी योग्य लाभुकों को यूनिवर्सल पेंशन योजना के तहत पेंशन का लाभ दिया जा सकेगा, उक्त बातें शिकारीपाड़ा प्रखंड के शिकारीपाड़ा पंचायत में आयोजित आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कही। उन्होंने कहा कि अब पेंशन हेतु विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य जैसी बातें नहीं रह गई है। वैसे सभी व्यक्ति जो 60 वर्ष के हो चुके हैं उन्हें पेंशन का लाभ अवश्य मिलेगा। साथ ही सभी विधवा तथा दिव्यांग को भी पेंशन का लाभ मिलेगा।इसके लिए बस उन्हें आवेदन के साथ जरूरी दस्तावेज जमा करने की जरूरत है।


उन्होंने कहा कि आपके अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में लगभग सभी विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं।स्टॉल पर जाकर योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें तथा योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन भी जमा करें। उन्होंने कहा कि परिवार के एक व्यक्ति को ग्रीन राशन कार्ड भी उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्रीन राशन कार्ड के माध्यम से सोना सोबरन धोती साड़ी योजना का लाभ तथा आयुष्मान भारत का भी लाभ मिलेगा।उन्होंने कहा कि जागरूकता के अभाव में योजनाओं का लाभ लोग नहीं ले पा रहे हैं। जागरूक होकर योजना जानकारी प्राप्त करते हुए योजना का लाभ अवश्य लें।ई श्रम कार्ड जरूर बनवाएं ई श्रम कार्ड के माध्यम से घटना दुर्घटना की स्थिति में लाभ प्रदान किया जाता है।


उपायुक्त ने कहा कि महिलाओं को सशक्त करने के लिए सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। वैसी दीदी जो बेरोजगार हैं वह 10-15 महिलाओं का समूह बनाएं समूह को जेएसएलपीएस के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा ताकि वह बेहतर रोजगार कर आत्मनिर्भर बन सकें।


उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है कोविड-19 का नया रूप और भी घातक है वैसे सभी लोग जिन्होंने अभी तक कोविड-19 का टीका नहीं लिया है वे दोनों डोज़ अवश्य टीका लें। समाज के बाकी लोगों को सुरक्षित रखने के लिए टीका लेना आवश्यक है।


इस दौरान उपायुक्त द्वारा विभिन्न विभागों के परिसंपत्तियों का वितरण लाभुकों के बीच किया गया साथ ही 18 सखी मंडल को 60 लाख रुपये का ऋण प्रदान किया गया।


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075







No comments:

Post a Comment