Wednesday 29 December 2021

दिनांक- 17 दिसंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1464

 दिनांक- 17 दिसंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1464


उपायुक्त के निर्देश पर चाइल्डलाइन के द्वारा चार बच्चों को मिला आश्रय


चाइल्डलाइन दुमका के द्वारा चार बेसहारा बच्चों को उपायुक्त के निर्देशानुसार बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत किया गया। मसलिया प्रखंड का एक व्यक्ति जामा हरिपुर से पंदनपहाड़ी रास मेला अपने साला के साथ गए थे। 30 नवंबर को मेला से रात को उनके साला अकेले घर चले गये और वह व्यक्ति मेला में कही रह गया। दूसरे दिन मेला मैदान के कुछ ही दूरी पर उस व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया था। इस आशय की खबर समाचार पत्र में आने पर उपायुक्त दुमका के द्वारा उनके अनाथ बच्चों के संदर्भ में पुनर्वासन की बात ज़िला समाज कल्याण पदाधिकारी को कही गई थी, जिस पर ज़िला समाज कल्याण पदाधिकारी ने कार्यवाही करते हुए चाइल्डलाइन दुमका के माध्यम से आज बाल कल्याण समिति दुमका के समक्ष बच्चों के पुनर्वासन हेतु प्रस्तुत किया। ज़िला समाज कल्याण पदाधिकारी सह अध्यक्ष बाल कल्याण समिति अनिता कुजूर ने बताया कि बच्चों के पढनें की इच्छा को देखते हुए सर्वसम्मति से एक बच्चे को बालगृह (बालक) एवं दो बच्चियों को  बालगृह (बालक) में आवासन का निर्णय लिया गया।

ज़िला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चंद्र ने बताया कि बच्चों की संस्थागत देखभाल के तहत बालगृह में रखा गया है, उनके सर्वांगीण विकास हेतु उन्हें सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी | 

मौके पर बाल कल्याण की समिति की सदस्य गीता अल्बीना बेसरा, रीता बेसरा, चाइल्डलाइन के केंद्र समन्वयक मधुसुदन सिंह, सदस्य निक्कू कुमार, इब्नुल हसन, शांभवी प्रिया, बालगृह के अधीक्षक संजू कुमार ,काजल कुमारी आदि मौजूद थीं | 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment