दिनांक- 10 दिसंबर 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1444
"आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम सदर प्रखण्ड, दुमका के दरबारपुर पंचायत के नारातला गाँव में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के 15 स्टॉल लगाया गया था। उपस्थित सभी ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया।
इस कार्यक्रम में दुमका विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक शबसंत सोरेन, उप विकास आयुक्त, दुमका, अनुमंडल पदाधिकारी, उपाध्यक्ष जिला परिषद, दुमका एवं कई अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर पेंशन, राशनकार्ड, ई-श्रम कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, आधार कार्ड, मनरेगा से संबंधित योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन दिया। कार्यक्रम स्थल पर ही काफी संख्या में पेंशन की स्वीकृति दिया गया। कई लाभुकों का राशनकार्ड भी कार्यक्रम स्थल पर ही बना दिये गये। इस अवसर पर उपस्थित माननीय विधायक जी के द्वारा 15 लाभुकों को पेंशन स्वीकृति प्रमाण-पत्र दिया गया, 07 नये लाभुकों को राशनकार्ड दिया, 04 लाभुक को आवास स्वीकृति का लाभ दिया गया, 02 लाभुक को मनरेगा जॉबकार्ड दिया गया । फुलोझानो आर्शिवाद योजना का भी लाभ 2 लाभुकों को दिया गया साथ ही प्रधानी पट्टा, जॉबकार्ड आदि का भी वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त धोवाडंगाल गाँव की एक दिव्यांग महिला लुखी बेसरा को माननीय विधायक जी द्वारा ह्वील चेयर प्रदान किया गया । इस अवसर पर माननीय विधायक बसंत सोरेन ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार आपके द्वार चलकर आयी है और सभी समस्या का समाधान अब पंचायत स्तर पर ही किया जायेगा। आगे भी इसीप्रकार का कार्यक्रम चलता रहेगा। माननीय विधायक जी से पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुए लाभुक अनिता पुजहरीन, पक्कु मुर्मू, सोम हेम्ब्रम आदि ने कहा आज हम सभी को बहुत खुसी प्राप्त हो रहा है कि आज ही हलमोग पेंशन के लिए आवेदन पत्र दिये और आज ही माननीय विधायक जी के हाथों से स्वीकृति पत्र प्राप्त हुआ ।
इस कार्यक्रम में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका सदर, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, दुमका, प्रखण्ड पशु चिकित्सा पदाधिकारी, दुमका सदर प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, मनरेगा, मुखिया सहित अन्य कई जनप्रतिनिधि भी उपस्थित हुए।
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment