Wednesday 29 December 2021

दिनांक- 23 दिसंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1489

 दिनांक- 23 दिसंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1489


आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जरमुंडी  पहुंचे...उपायुक्त, दुमका

==========================================

जरमुंडी प्रखंड अंर्तगत मध्य विद्यालय, चमराबहियार में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि यह कार्यक्रम लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए निर्धारित किया है। सरकार लोगों की सुविधा के बारे में सोचती रही है। इसमें विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल,व्यक्ति के जन्म से लेकर बुढ़ापे तक के लिए विभिन्न तरह की लाभकारी योजनाएं सरकार दे रही है। इस कार्यक्रम के तहत सरकार आपके समक्ष्य उपस्थित होकर आपके अधिकारियों को दिलाने में सहयोग कर रही है। 

उपायुक्त ने कहा कि किसानों के विकास के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। समय पर किसानों को बीज, खाद व सिंचाई की योजना दी जा रही है। कोई भी इच्छुक किसान इसका लाभ ले सकते हैं। बैंकों से केसीसी ऋण कृषि कार्यों के लिए दिया जा रहा है। जो व्यक्ति बेरोजगार हैं, उनके लिए मनरेगा के तहत एक वर्ष में सौ दिनों का रोजगार दिया जा रहा है।

उपायुक्त ने कहा कि आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में यथासंभव लाभ उठाएं। अपने आवेदन समर्पित करें तत्काल उसका निष्पादन किया जाएगा। उपायुक्त ने उपस्थित ग्रामीणों को ई-श्रम योजना में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को समझाया और इससे मिलने वाले लाभ के बारे में बताया।

वैसे लोग जिन जिन के पास अभी तक राशन कार्ड नहीं है राशन कार्ड हेतु आवेदन करें सभी को ग्रीन राशन कार्ड निश्चित रूप से उपलब्ध करा दिया जाएगा, ताकि राशन कार्ड में नाम जुड़वाने तथा नाम हटाने के लिए भी स्टॉल पर आवेदन कर सकते हैं। 


पेंशन हेतु 60 वर्ष से अधिक सभी योग्य लोग आधार कार्ड एवं खाता संख्या के आवेदन जमा करें। सभी के आवेदनों को स्वीकृत करते हुए अगले महीने से 1000 रुपए पेंशन दी जाएगी। साथ ही वैसे दिव्यांग जिनका दिव्यांगता प्रतिशत 40% से अधिक है।उन सभी को पेंशन मिलेगा। विधवा पेंशन के लिए पति की मृत्यु प्रमाण पत्र आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अगर आप सभी इस महीने आवेदन करते हैं तो अगले माह से पेंशन का लाभ आप सभी को मिलना प्रारंभ हो जाएगा। आवास योजना का लक्ष्य पूरा हो गया है फिर भी जरूरतमंद लोग आवास योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन अवश्य करें ताकि भविष्य में प्राथमिकता के आधार पर उन्हें  आवास उपलब्ध कराया जा सके। 


कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने लाभुकों के बीच राशन कार्ड, पेंशन स्वीकृति पत्र,मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सुकन्या योजना,केसीसी कार्ड इत्यादि का वितरण किया। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के बीच परिसम्पत्तियों का वितरण भी किया गया। 


इस दौरान उपायुक्त ने उपस्थित लोगों से बातचीत की एवं उनकी समस्याओं को जाना। आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए थे। सभी स्टालों  का उपायुक्त ने निरीक्षण किया। स्टॉल पर प्रतिनियुक्त अधिकारियों कर्मियों को उपायुक्त ने कहा कि स्टॉल पर आए लोगों को योजनाओं की जानकारी बेहतर ढंग से दें तथा योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित करें। सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी आवेदन प्राप्त होते हैं उनका नियमानुसार निष्पादन किया जाए ताकि लोगों में सरकार तथा जिला प्रशासन के प्रति विश्वास बना रहे। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment