Sunday, 5 December 2021

दुमका 2 दिसंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1417

 दुमका 2 दिसंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1417

===========================

__successstory__ 


जरूरतमंदों की जरूरते पूरी कर रही है हमारी सरकार... गोविंद मुर्मू

========================================== 


गोविंद मुर्मू को मिला ट्राइसाइकिल तो वहीं ललित किस्कु को मिला व्हीलचेयर...

==========================================

खेती के लिए किसानों को मिला केसीसी...

=========================================== 


रानेश्वर प्रखंड के हरिपुर पंचायत अंतर्गत जामग्राम गांव में "आपका अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित कार्यक्रम में 

फुलो-झानो आर्शिवाद योजना अंतर्गत सरस्वती राय, ग्राम - हरिपुर, राबति माल, ग्राम- हरिपुर एवं पुर्णिमा राम दास, ग्राम - हरिपुर को लाभान्वित किया गया। शनिराम मुर्मू, पिता- स्व0 बड़का मुर्मू एवं गोविन्द्र मुर्मू, पिता- स्व० बजून मुर्मू, ग्राम- कादईपाड़ा को ICDS द्वारा ट्राईसाईकिल वितरण किया गया। 


दिव्यांग गोविन्द्र मुर्मू काफी मुश्किल से टुटे-फुटे एक बैशाखी के सहारे से सभा स्थल पर पहुँचकर। प्रशासन से ट्राइसाइकिल की मांग की। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रीति लता मुर्मू द्वारा त्वरित कार्रवाई कर ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराया गया। गोविंद मुर्मू ने अपनी खुशी जाहिर कर प्रशासन को धन्यवाद दिया

और कहा कि जरूरतमंदों की जरूरतें पूरी कर रही है हमारी सरकार। 


  ललिता किस्कु, पिता- श्री पवन किस्कु, ग्राम-पाटुशाला (80% विकलांग ) है। उसे व्हीलचेयर दिया गया। बजाल टुडू, पिता - श्री बिनोद टुडू, ग्राम- जयतारा एवं श्रीमति तपती राय, पिता श्री नव कुमार राय, ग्राम-कितुड़ी को श्रवण यंत्र दिया गया। 

गोद भराई एवं मुह झुठी रस्म से 05-05 लाभुकों को लाभान्वित किया गया। साथ ही मनरेगा अंतर्गत दो सिंचाई कुप, दो मेट किट, दो जॉब कार्ड लाभुकों के बीच वितरण किया गया एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत तीन लाभुकों को स्वीकृति पत्र वितरण किया गया । मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना (बकरा विकास योजना 50% अनुदान) अंतर्गत दो लाभुकों के बीच बकरा वितरण प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत दो लाभुक को स्वीकृति पत्र तथा दो लाभुक को गृह प्रवेश के लिए चाभी वितरण एवं शाखा प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक की ओर से 10 लाभुकों के बीच KCC वितरण किया गया साथ ही जरूरतमंदों के बीच कम्बल का भी वितरण किया गया। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment