Wednesday 29 December 2021

दिनांक- 22 दिसंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1484

 दिनांक- 22 दिसंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1484


उपायुक्त की अध्यक्षता में समाज कल्याण की बैठक आयोजित की गयी।


बैठक में उपायुक्त ने कहा कि आवंटन प्राप्त कर सेविका सहायिका का माह अक्टूबर तथा नवंबर का वेतन देना सुनिश्चित करें।आंगनबाड़ी केंद्र आ रहे बच्चों को सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन निश्चित रूप से मिले इसे सुनिश्चित करें। सुपरवाइजर प्रतिदिन दो आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करें तथा इसका प्रतिवेदन प्रतिदिन व्हाट्सएप के माध्यम से भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी जांच के दिन कितने बच्चे उपस्थित थे तथा जांच से पूर्व कितने बच्चों की उपस्थिति प्रतिदिन भेजी जा रही थी इसका भी समेकित रिपोर्ट तैयार करें।


उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ हर योग्य लाभुकों को मिले इसे सुनिश्चित करते हुए लक्ष्य के अनुरूप कार्य करें। साथ ही उपायुक्त ने मातृत्व वंदना योजना सुकन्या योजना का भी लाभ योग्य लाभुकों को देने का निर्देश दिया।


उपायुक्त ने कहा कि वैसे आंगनबाड़ी केंद्र जिसके निर्माण का कार्य पूरा हो गया है उसे चिन्हित करते हुए प्राइवेट भवनों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों को शिफ्ट करने का कार्य करें। साथी यह  प्रयास करें कि आंगनबाड़ी केंद्र के आसपास के सरकारी भवनों को चिन्हित करते हुए निजी भवनों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र को शिफ्ट किया जाय।कहा कि मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र चिन्हित करते हुए सारी व्यवस्था सुनिश्चित करने का कार्य करें।


उपायुक्त ने कहा कि वैसे आंगनबाड़ी केंद्र जहां पेयजल तथा शौचालय की व्यवस्था नहीं है, को प्रखंडवार चिन्हित करते हुए रिपोर्ट तैयार करें तथा उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करें।


उपायुक्त ने कहा कि आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए नव वर्ष में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में वाटर फिल्टर की व्यवस्था सुनिश्चित करें।


उपायुक्त ने निर्देश दिया कि 31 दिसंबर को आउटडोर स्टेडियम दुमका में कैंप का आयोजन कर ऐसे लोग जिन्हें अब तक दिव्यांग का प्रमाण पत्र नहीं मिला है को वाहन की सुविधा उपलब्ध कराते हुए कैंप में लाया जाए तथा मेडिकल टीम के द्वारा जरूरी जांच पूरी करते हुए उन्हें दिव्यांग का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रखंड बार ऐसे लोगों को चिन्हित करने का कार्य जल्द से जल्द पूरा करें। सभी प्रखंड में वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित करें।


इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिले के किस आंगनबाड़ी केंद्र में किस दिन वीएचएनडी है इसकी सूची प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध करा दें । ताकि उक्त तिथि को निरीक्षण कर उनके द्वारा वीएचएनडी की स्थिति का जायजा लिया जा सके। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी को चेक लिस्ट बनाकर भी उपलब्ध करा दिया जाए ताकि निरीक्षण के दौरान उक्त चेक लिस्ट के अनुरूप जांच किया जा सके।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment