Wednesday 29 December 2021

दिनांक- 21 दिसंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1478

 दिनांक- 21 दिसंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1478


प्रमंडलीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन...


बालिका वर्ग में दुमका रही चैंपियन, उपायुक्त ने बढ़ाया हौसला

=========================================

मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता बालक एवं बालिका जोनल स्तरीय 2021 का आयोजन दुमका के ऐतिहासिक मैदान बिरसा मुंडा आउटडोर स्टेडियम में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त दुमका  मौजूद रहे एवं विजेता और उपविजेता बालक एवं बालिका दोनों ही टीम को चैंपियंस ट्रॉफी प्रदान कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। 


  जिला खेल पदाधिकारी  कैलाश राम ने फुटबॉल को किक मारकर शुभारंभ किया, साथ ही साथ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों को खेल भावना से खेल का प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं भी दिए सभी मैचों को अनुशासन में रहकर खेलने के लिए संदेश भी दिए। 


18 से 21 दिसंबर तक दुमका में आयोजित जोनल स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता (बालक/बालिका) का आयोजन किया गया। जिसमें संथाल परगना के सभी जिला -साहिबगंज, पाकुड़, देवघर, जामताड़ा, दुमका एवं गोड्डा जिले से चयनित बालक एवं बालिका विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों ने भाग लिया। 


आज अंतिम दिन बालक एवं बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला बालिका वर्ग में दुमका बनाम जामताड़ा  जिसमे जोनलस्तरीय बालिका वर्ग में दुमका की टीम ने जामताड़ा को 4/0 से बढ़त बनाकर चैंपियन हुई। वहीं बालक वर्ग में जोनल स्तरीय चैंपियन होने का गौरव पाकुड़ टीम को जाता है। जिसमें पाकुड़ की टीम ने 2/1 से गोड्डा की टीम को हराकर कर जीत दर्ज कराई।



इस  मौके पर उपस्थित अरुण कुमार त्रिवेदी जी गोपनीय शाखा दुमका, कैलाश राम  डीएसओ दुमका, राहुल जी डीएसओ गोड्डा, श्री उमा शंकर चौबे जी खेलकूद संघ सचिव, फुटबॉल संघ के सचिव हाबिल ग्लैट्सन सोरेन जी, के एन सिंह जिला तीरंदाजी संघ दुमका, देवीधान टूडू,  रीता मिंज, खेल संयोजक अनिल कुमार मराठी जी, खेल निर्णायक- पलटन मुर्मू जी विश्वनाथ मराठी जी निर्मल मुर्मु जी वीरेंद्र टूडू जी, तकनीकी पदाधिकारी,-ठाकुर हंसदा जी, रविंद्र मराठी जी, राज मुर्मू जी, आयोजन समिति के सभी रेफरी गण उपस्थित थे। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment