दिनांक- 16 दिसंबर 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1458
झारखण्ड सरकार द्वारा मत्स्य पालन के क्षेत्र में बहुमुखी विकास को बढ़ावा देने के तहत जलाशय के अगल-बगल अवस्थित जलाशय मत्स्य जीवी सहयोग समितियों के सदस्यों / जलाशय के किनारे रहने वाले मत्स्य पालकों को स्वावलंबी बनाने हेतु वित्तीय वर्ष 2021-22 अन्तर्गत तालाब तथा जलाशय मत्स्य का विकास एवं जीर्णोद्धार योजना अन्तर्गत समेकित मात्स्यिकी को बढ़ावा देने एवं विस्थापितों के जलाशय में मत्स्य शिकारमाही से रोजगार सृजन हेतु मसलिया प्रखण्ड के राजपाड़ा ग्राम के निकट मसानजोर डैम में 4.72 लाख (रोहू, कतला एवं मृगल प्रजाति) के मत्स्य अंगुलिकाओं का संचयन किया गया ।
मसानजोर डैम में मत्स्य अंगुलिकाओं का संचयन परियोजना निदेशक, आत्मा, दुमका / जिला पशुपालन पदाधिकारी, दुमका के प्रतिनिधि / सरकार द्वारा मनोनित मत्स्य पालक के प्रतिनिधि सदस्य / मत्स्य जीवी सहयोग समिति के प्रतिनिधि सदस्य / जिला मत्स्य पदाधिकारी - सह - मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, दुमका / मसानजोर जलाशय विस्थापित समूह, राजपाड़ा के सदस्यों की उपस्थित में की गई।
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment