दिनांक- 10 दिसंबर 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1441
जो लोग कार्यक्रम में नहीं आये हैं उनके बीच जाकर योजनाओं की जानकारी दें
जिन्होंने अब तक टीका नहीं लिया है वे टीका लेकर अपने आस पास के लोगों को भी सुरक्षित रहने में मदद करें
===========================
रामगढ़ प्रखंड के नौखेता पंचायत में आपके अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि वैसे लोग जो कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए हैं।आप सभी उनके बीच जाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं तथा इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी दें,ताकि वे दूसरे पंचायत में भी आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर योजना का लाभ ले सकें।
उन्होंने कहा सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी योग्य लाभुकों को पेंशन का लाभ दिया जाएगा। अब 60 वर्ष के सभी लोगों को पेंशन का लाभ मिल सकेगा साथ ही सभी विधवा तथा दिव्यांग भाइयों बहनों को भी पेंशन का लाभ मिल सकेगा।उन्होंने कहा कि इस यूनिवर्सल पेंशन स्कीम का लाभ लेने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करने की जरूरत है।कहा कि दिसंबर में आवेदन जमा करने वाले लाभुकों को जनवरी माह से पेंशन का लाभ मिलने लगेगा।
उपायुक्त ने कहा कि कैंप में आए हुए वैसे लोग जिन्होंने अभी तक कोविड-19 का टीका नहीं लिया है वे जल्द से जल्द टीका ले लें। कोविड-19 का टीका लेकर ही कोविड से बचा जा सकता है। टीका पूरी तरह से सुरक्षित एवं प्रभावी है। अपने बच्चों तथा अपने आसपास के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए टीका अवश्य ले।
उन्होंने कहा कि आपके समस्याओं को दूर करने के लिए ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया स्टॉल पर जाकर योजनाओं की जानकारी लें तथा अपनी समस्याओं से अवगत कराने का कार्य करें ताकि उसे जल्द से जल्द दूर किया जा सके।
आंगनबाड़ी सेविका सहायिका गर्भवती महिलाओं के सभी जांच को ससमय कराने का कार्य करें। प्रेगनेंसी के दौरान के आहार के बारे में भी जानकारी महिलाओं को देने का कार्य करें। जल सहिया समय-समय पर पानी की जांच सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने कहा कि सरकार नौजवान युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सीएमजीपी के तहत 25 लाख रुपए तक लॉन देने का कार्य कर रही है। युवा जागरूक बनकर सरकार के इस कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त द्वारा गोद भराई अन्नप्राशन सहित सरकार के विभिन्न विभागों के परिसंपत्तियों का वितरण लाभुक के बीच किया गया।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment