दिनांक- 24 दिसंबर 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1493
उपायुक्त ने समाहरणालय सभागार में आयोजित मोबाइल दान विद्या दान कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिन्होंने इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दिया है उन सभी को मैं तहे दिल से धन्यवाद देता हूं उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से कहा कि यह मोबाइल पढ़ाई के लिए दिया गया है इसका उपयोग निजी कार्य के लिए कतई नहीं करें। जिस भरोसे के साथ छोटे-छोटे बच्चों को यह फोन दिया जा रहा है,अभिभावक उस भरोसे को बनाए रखने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी मोबाइल प्राप्त कर रहे बच्चों की लगातार मॉनिटरिंग कराएं। बच्चे मोबाइल का सही ढंग से इस्तेमाल कर सके इसके लिए विद्यालय के शिक्षक बीआरपी सीआरपी बच्चों को प्रशिक्षित करते हुए आवश्यक सहयोग प्रदान करने का कार्य करें। जिस उद्देश्य के साथ यह मोबाइल दिया जा रहा है वह उद्देश्य पूरा हो यह कार्यक्रम सिर्फ एक आयोजन बनकर नहीं रह जाए।
उपायुक्त ने कहा कि जिले के शिक्षक क्लास वाइज वीडियो बनाकर यूट्यूब वर्गवार वीडियो का लिंक अपलोड करें ताकि बच्चे ऑनलाइन माध्यम से पठन-पाठन का कार्य कर सकें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है।कोरोना काल में निश्चित रूप से बच्चों की शिक्षा प्रभावित हुई है। यह प्रयास बच्चों को डिजिटल रूप से शिक्षित करने में काफी लाभकारी सिद्ध होगा सोशल मीडिया के माध्यम से शिक्षा में काफी बदलाव आया है आप घर बैठकर पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं अभिभावक तथा शिक्षक बच्चों को डिजिटल रूप से शिक्षित होने में मदद करें। पुलिस विभाग इस तरह के कार्य में हमेशा अपना आवश्यक सहयोग प्रदान करता रहेगा।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि इस तरह के कार्य में और भी लोगों को जोड़ने की जरूरत है। स्मार्टफोन का सही उपयोग हो इसके लिए परिवार वाले अपनी भूमिका निभाएं। परिवार के लोग पठन-पाठन के लिए बच्चों को मोबाइल का उपयोग करने दें। उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों को मोबाइल से पढ़ने में मदद करें।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई ठप हुई है। विभाग से निर्देश प्राप्त होने के बाद डीजी साथ के साथ ऑनलाइन क्लासेस प्रारंभ हुई लेकिन कई बच्चों के पास मोबाइल नहीं होने के कारण कठिनाइयों का सामना बच्चों को करना पड़ा इस प्रकार के अभियान से निश्चित रूप से जरूरतमंद बच्चों को मोबाइल मिलेगा तथा उनका पठन-पाठन का कार्य प्रभावित नहीं होगा। बच्चे ऑनलाइन मोड से जुड़कर पढ़ाई कर सकेंगे।
उक्त कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन एवं दैनिक अखबार दैनिक जागरण के सहयोग से आयोजित किया गया था।
===========================*
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment