Sunday 5 December 2021

दुमका 2 दिसंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1416

 दुमका 2 दिसंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1416

===========================

प्रखंड विकास पदाधिकारी की पहल

    हड़िया बेचने वाली महिलाओं का किया काउंसलिंग..

=====================================

झारखंड राज्य में हड़िया दारु के निर्माण एवं बिक्री से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं को सम्मानजनक आजीविका के साधन उपलब्ध कराकर मुख्यधारा में जोड़ने का एक प्रयास है फूलो झानो आशीर्वाद अभियान। इस अभियान के तहत वैसी ग्रामीण महिलाएं जो की हड़िया शराब के निर्माण में जुड़ी है एवं बिक्री कर रही है या केवल बिक्री करती है, उन सभी की काउंसलिंग कर उन्हे 10000 रुपए का सूद माफ ऋण उपलब्ध करवाते हुए इच्छानुसार वैकल्पिक आजीविका के साधनों से जोड़ने का प्रावधान है। 


इसी प्रयास के तहत मसलिया प्रखण्ड के  हरोरायडीह पंचायत मे हरोराइडीह गाँव की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर कुछ ग्रामीण महिलाओं द्वारा हड़िया दारु व्यवसाय चलाया जा रहा था, जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज रवि एवं जेएसएलपीएस के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक नवीन कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में ऐसी सभी महिलाओं से वार्तालाप कर उन्हें दारु नहीं बनाने के लिए प्रेरित किया गया। इस व्यवसाय से हो रहे हानियों के बारे में बताया है  जिस से आगे से वे इस व्यवसाय को ना करें ताकि एक अच्छे एवं सशक्त समाज का निर्माण किया जा सके।  ऐसी दीदियों को फूलों झानो आशीर्वाद अभियान के तहत  कुल ₹10000 लोन बिना सूद के एक साल के लिए  उपलब्ध कराया जाएगा। उन्हें अपनी  आजीविका बढ़ाने हेतु प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा इन सभी महिलाओं को समूह से जोड़ने , वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास से जोड़ने हेतु आवेदन देने के लिए बोला गया ।

इस कार्य हेतु जेएसएलपीस की ओर  से मामुनी दास, इंद्राणी राय , रूपा दत्ता, नरेश प्रसाद  साह, प्रदीप कुमार शर्मा, शिवधान सोरेन एवं अन्य उपस्थित थे। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment