Wednesday, 29 December 2021

दिनांक- 24 दिसंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1492

 दिनांक- 24 दिसंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1492


उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला परामर्शी समिति की बैठक आयोजित की गयी।बैठक में अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निदेश दिए गए।


उपायुक्त ने कहा कि समय-समय पर फूड सैंपलिंग का कार्य किया जाए साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के दुकानों के भी फूड सैंपलिंग का कार्य अनिवार्य रूप से किया। उन्होंने कहा कि सैंपलिंग के लिए 10 सदस्य की टीम बनाई जाए। टीम में लैब टेक्नीशियन, न्यूट्रिशन कंसलटेंट,एएनएम, एम ओ अनिवार्य रूप से रहे। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी से लेकर 30 जनवरी तक किए जाने वाले कार्य का कैलेंडर बनाकर उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करें।


फूड लाइसेंस जारी करने में जो भी कठिनाई आ रही है उसे सरल करते हुए लाइसेंस बनाने का कार्य तेजी से किया जाए। व्यापक प्रचार प्रसार पोस्टर बैनर के माध्यम से किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार लाइसेंस रिन्यूअल कराने का कार्य जल्द से जल्द पूरा कर ले तथा जिन का लाइसेंस नहीं है वे अपना लाइसेंस भी बनवा लें।


उपायुक्त ने कहा कि फूड मार्केट के लिए जमीन चिन्हित करने का कार्य जल्द से जल्द किया जाए साथ ही स्ट्रीट फूड वेंडर का डेटाबेस भी तैयार किया जाए। डेटाबेस तैयार करते समय स्ट्रीट फूड वेंडर का नाम,मोबाइल नंबर,पूरा पता,उम्र, बेची जाने वाली सामग्री की जानकारी, डस्टबिन है अथवा नहीं,पेयजल,सैनिटाइजर, हैंड वाश, बर्तन की स्थिति,व्यक्ति ने वैक्सीन लिया है अथवा नहीं,मास्क,ई श्रम कार्ड है अथवा नहीं आदि जानकारी हो।


बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी,जिला आपूर्ति पदाधिकारी,सहित चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

===========================*

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment