दिनांक- 10 दिसंबर 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1446
48 प्रशिक्षु की कृष्णा मारुति लिमिटेड कंपनी में डीडीयूजीकेवाई के तहत चयन किया गया...
============================================
झारखंड राज्य आजीविका प्रमोशन सोसायटी (ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार) द्वारा प्रयोजित लघु अवधी प्रशिक्षण कार्यक्रम एमबीडी अल्केमी के मध्यम से 48 प्रशिक्षु की कृष्णा मारुति लिमिटेड कंपनी में (हंसलपुर बेचाराजी गुजरात -382140) ओजेटी कम प्लेसमेंट के लिए चयन किया गया है, जहाँ उन्हे 8 घंटे के 12000 वेतन प्रदान किया जाएगा। ओवरटाइम एवं अन्य आकर्षक सुविधा अलग से दिया जाएगा।
चयनित प्रशिक्षु दुमका एमबीडी अल्केमी प्रशिक्षण केंद्र में डीडीयूजीकेवाई के तहत इलेक्ट्रिकल डोमेस्टिक सल्यूशन्स में 3 माह का आवासीय प्रशिक्षण लिए हैं.
झारखंड आजीविका प्रमोशन सोसायटी से डीपीएम निशांत सर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर झारखंड आजीविका के अन्य जिला पदाधिकारी एवं एमबीडी अल्केमी के तरफ से राज्य प्रवन्धक शिरीष रंजन, दिलीप चौधरी, सन्नी अभिषेक, रामेश्वर एवं शराफ़त समदानी मौजूद थे।
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment