Monday, 6 December 2021

दुमका 3 दिसंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1423

 दुमका 3 दिसंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1423


आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम में माधाई उकिलको मिला बैशाखी...

=============================================

कार्यक्रम को सफल बनाने में लोगों का मिला सहयोग... बीडीओ, रानेश्वर

=============================================

रानेश्वर प्रखंड के पाटजोर पंचायत भवन परिसर में आयोजित "आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू द्वारा बताए गया कि प्रखंड अन्तर्गत सभी विभागों द्वारा स्टॉल / काउन्टर लगाकर प्राप्त जनावेदनों को पंजीयन कराते हुए उसपर नियमानुसार त्वरित कार्रवाई की गयी। इसी क्रम में दिव्यांग माधाई उकिल, ग्राम- पहाड़पुर प्रखंड रानीश्वर को बैशाखी प्रदान किया गया (01 जोड़ा)। सभी स्टॉलों से कुल 443 आवेदन पंजीकरण किया गया है, जिसमें से PMAYG योजना अंतर्गत कुल 196, सामाजिक सुरक्षा एवं पेंशन में कुल 110, जॉब कार्ड में कुल 87, राशन कार्ड, आधार निबंधन इत्यादि में कुल 50 लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर पंजीकरण किया गया। पंचायत पाटजोर के सभी ग्रामों से लोग अपनी समस्या लेकर पंक्तिबद्ध होकर आवेदन जमा कर रहे थे। ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए सभी विभागों के पदाधिकारी / कर्मी द्वारा लोगों को सामाजिक दूरी का पालन कराते हुए कोविड के प्रति सजग किया गया। कार्यक्रम के दौरान जॉब कार्ड, e-श्रम कार्ड इत्यादि का वितरण लाभुकों के बीच किया गया। साथ ही योग्य लाभुकों के बीच कम्बल भी वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में लोगों की भीड़ से स्पष्ट था कि लोगों को प्रशासन के प्रति काफी अपेक्षाएँ हैं। उन्हें विश्वास है कि उनकी समस्याओं को सुनने एवं उनका समाधान करने हेतु सरकार उनके द्वार पर आयी हैं। सभी कर्मी पूरी तत्परता एवं संयम का परिचय देते हुए लोगों की समस्याओं से जुड़कर आवेदनों पर कार्रवाई कर रहे थे एवं उन्हें इस बीच काफी जन सहयोग भी प्राप्त हो रहा था। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment