दिनांक- 27 दिसंबर 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1497
उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की बैठक...
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त द्वारा कोविड वैक्सिनेशन से सम्बंधित बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि सभी छूटे हुए हेल्थ वर्कर्स व एफएलडब्लूस को चिन्हित कर अनिवार्य रूप से वैक्सिनेशन जल्द-से-जल्द पूर्ण करें। साथ ही निर्देशित किया गया कि कोविड वैक्सिनेशन को लेकर सभी एमओआईसी पूर्ण रूप से सजग रहते हुए लक्ष्य के अनुरूप ससमय शत प्रतिशत वैक्सिनेशन कराना सुनिश्चित करें एवं निर्धारित फॉरमेट में सम्बन्धित रिपोर्ट उपलब्ध कराया जाए।
उन्होंने सिविल सर्जन सहित अन्य सम्बन्धित पदाधिकारियों को स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर रूप से संचालित करने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में उचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना अधिकारियों व कर्मियों का अहम दायित्व है।
उन्होंने कहा कि जिले के सीएचसी एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को क्रियाशील कर सफल संचालन महत्वपूर्ण है। साथ ही अस्पतालों की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने हेतु चर्चा की गई। उन्होंने सम्बन्धित चिकित्सा अधिकारी को सभी प्रखंडो में बैठक कर चिकित्सा व्यवस्था को सुदृड़ बनाने हेतु बैठक करने के निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कालाजार, एएनसी, इम्यूनाइजेशन, इंस्टिट्यूशन एवं होम डिलीवरी (एसबीए द्वारा प्रशिक्षित एएनएम) आदि बिंदुओं के सम्बंध में भी प्रखंडवार जानकारी प्राप्त की। साथ ही इससे सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment