Thursday 30 December 2021

दिनांक- 29 दिसंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1502

 दिनांक- 29 दिसंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1502


■ सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर इनडोर स्टेडियम दुमका में किया गया कार्यक्रम का आयोजन


■ जिला स्तर पर 7 अरब 31 करोड़ 18 लाख 24 हज़ार 300 रुपये योजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास किया गया


■ राज्य स्तर पर 1 अरब 45 करोड़ 13 लाख 95 हज़ार की योजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास किया गया


राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष पर इंडोर स्टेडियम दुमका में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सरकार के परिवहन विभाग के मंत्री श्री चंपई सोरेन उपस्थित थे।


■ जब पूरे देश में कोविड-19 का तेजी से प्रसार हो रहा था, उस विपरीत परिस्थिति में भी सरकार ने डटकर मुकाबला किया


इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 2 साल में सरकार ने कई चुनौतियों का सामना किया तथा राज्यवासियों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो इसे सुनिश्चित करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि जब पूरे देश में कोविड-19 का तेजी से प्रचार हो रहा था उस विपरीत परिस्थिति में भी सरकार ने डटकर मुकाबला किया तथा सामान्य जन जीवन बनाए रखने का कार्य किया। इस महामारी के कारण सामान्य जनजीवन पूरी तरह से तबाह था उस विषम परिस्थिति में सरकार ने दूसरे राज्य में काम करने वाले मजदूरों को भी सुरक्षित घर तक पहुंचाने का कार्य किया है सरकार ने हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई जहाज के माध्यम से उनके घर तक लाने का कार्य किया है।


■ सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है


माननीय मंत्री ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सरकार ने पूरी सोच समझ के साथ लॉक डाउन का निर्णय लिया ताकि राज्य वासियों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो जिसका परिणाम है कि आज राज्य सरकार के कार्यों की चर्चा चारों ओर हो रही है। माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एक बेहतर सोच के साथ राज्य को विकास के पथ पर ले जाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत योग्य लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर तुरंत उनके समस्याओं का समाधान करने का कार्य किया गया है।


माननीय मंत्री ने कहा कि झारखंड राज्य गरीब नहीं है यह प्रदेश पूरे भारत में सबसे धनी प्रदेश है लेकिन यह दुर्भाग्य है कि यहां के आदिवासी मूलवासी गरीब हैं। सरकार इन वर्गों को ध्यान में रखते हुए कल्याणकारी योजनाएं बना रही है ताकि वे भी सशक्त होकर कदम से कदम मिलाकर चल सकें। सरकार ने राज्य के निजी कंपनियों में स्थानीय लोगों को नियुक्त नियमावली भी बनाई है।


■ यूनिवर्सल पेंशन स्कीम से सभी योग्य लाभुकों को मिलेगा लाभ


परिवहन विभाग के मंत्री श्री चंपई सोरेन ने कहा कि पेंशन योजना में लक्ष्य होने के कारण कई बार योग्य लाभुकों को पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल सकता था सरकार ने समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यूनिवर्सल पेंशन स्कीम की शुरुआत की है इसके तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को तथा दिव्यांग तथा विधवा माताओं बहनों को पेंशन का लाभ मिल सकेगा।


■ सरकार के वादे सिर्फ भाषणों में नहीं बल्कि धरातल पर भी दिखाई देते हैं


उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगों की कठिनाइयों को दूर करने के लिए सरकार ने पंचायत स्तर पर आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया। गांव के लोगों की समस्याओं को उनके द्वार पर जाकर दूर करने का कार्य सरकार ने किया है । जनता के आशाओं तथा आकांक्षाओं को सरकार ने पूरा करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य देश के अंदर पहला राज्य है जिसने इस प्रकार का कार्यक्रम कर लोगों की समस्याओं को ऑन द स्पॉट दूर करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सरकार जो वादे करती है वह पूरा भी करती है। सरकार के वादे सिर्फ भाषणों में नहीं बल्कि धरातल पर भी दिखाई देते हैं। बहुत जल्द सरकार के और भी कई सारे कार्य लोगों को धरातल पर दिखाई देने लगेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है तथा विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रही है।


■ पूरी तत्परता के साथ जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारी उपलब्ध रहें


इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि 45 दिनों तक आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन जिले के सभी पंचायतों में किया गया है तथा जनता की समस्याओं को सुनने तथा समाधान का प्रयास अधिकारियों ने किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी पूरी तत्परता के साथ जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारी उपलब्ध रहें। जिस प्रकार से आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान लोगों की समस्याओं को दूर करने का कार्य किया गया है अन्य दिनों में भी उसी प्रकार से लोगों की समस्याओं को दूर करने का कार्य किया जाएगा। सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है।


■ लाभुको को योजनाओं का लाभ देने में हम सफल रहे हैं


इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से योग्य लाभुको को योजनाओं का लाभ देने में हम सफल रहे हैं। इस कार्यक्रम के कारण एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है।कार्यक्रम की वजह से जरूरतमंदों की आवाज सुनी गई है।


■ सरकार उनके द्वार जा रही है जिन्होंने सरकार को चुना है


इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के सोच का ही परिणाम है कि आप माताएं बहनें सड़क किनारे हड़िया बेचना छोड़कर नए रोजगार से जुड़ रही है। फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक मदद करते हुए सरकार उन्हें सशक्त करने का कार्य कर रही है। आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से  सरकार उनके द्वार जा रही है जिन्होंने सरकार को चुना है।


इस दौरान इंडोर स्टेडियम दुमका में मोराबादी मैदान रांची में सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।उपस्थित लोगों ने महामहिम राज्यपाल तथा माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के संबोधन को सुना।


इससे पूर्व पारंपरिक रीति रिवाज लोटा पानी से  मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया तथा सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075















No comments:

Post a Comment