दुमका 30 दिसंबर 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1505
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त द्वारा विशेष कालाजार खोज अभियान में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले लोगों को प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 13 दिसंबर 2021 से 18 दिसंबर 2021 तक चलने वाले विशेष कालाजार खोज अभियान के दौरान जिला अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों से कुल 19 कालाजार के मरीज खोजे गए। उपायुक्त द्वारा इन 19 मरीजों को खोजने वाले वीएल एवं पीकेडीएल को प्रति मरीज पर एक हजार रुपये एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान उपायुक्त ने स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित करने के उपरांत उनसे बातचीत की। उनके कार्यक्षेत्र में आने वाली समस्याओं के बारे में जाना। उपायुक्त ने कहा कि जिला के पास ऐसा कोई भी फंड नहीं था कि जिससे हम स्वास्थ्य कर्मियों को प्रोत्साहित राशि प्रदान कर सकें। लेकिन हमारे जिले के बैंको- बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, पीएनबी, डीसीसीबी, यूनियन बैंक, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, एक्सिस बैंक व इंडियन बैंक ने सहयता कर राशि उपलब्ध कराई। उन्होंने बैंकों का धन्यवाद किया।
उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि अभी अभियान की शुरुआत हुई है इसे आगे भी जारी रखना है। 5 जनवरी 2022 से 12 जनवरी 2022 तक सेविका, सहिया व पोषण सखी को कालाजार से संबंधित ट्रेनिंग दिया जाएगा, साथ ही 1 फरवरी 2022 से 6 फरवरी 2022 तक विशेष कालाजार खोज अभियान चलाया जाएगा। बेहतरीन कार्य करने वाले कर्मियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। जिला एवं ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों द्वारा माइक्रो प्लान बना कर पूरी तरह मॉनिटरिंग की जाएगी।
उन्होंने ने कहा कि कालाजार से पीड़ित मरीजों को मनरेगा के तहत विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जाएगा। राशन कार्ड या पेंशन की भी सुविधा दी जाएगी। इन योजनाओं का लाभ कालाजार मरीज को खोजने वाले कर्मियों द्वारा ही दिया जाएगा ताकि इनपर मरीजों एवं गांव का भरोसा बना रहे।
यदि मरीज विधवा या विकलांग होंगे तो उन्हें राज्य से आवंटित आवास का लाभ दिया जा सकता है।
विशेष कालाजार खोज अभियान (13.12.2021 से 18.12.2021 तक) के दौरान VL/PKDL मरीज भेजने वाले लोग...
उपायुक्त द्वारा फुलमुनी पुरैया,अनिता हांसदा,डानसिल्टा सोरेन,हेलेना बेसरा,ऐमेली हांसदा,सुलेख हेम्ब्रम,स्नेहलता बेसरा,सुशीला मुर्मू,पुतुल देवी,कल्पना सोरेन,पकु हेम्ब्रम,पानमुनी हेम्ब्रम,रसाईमुनी मुर्मू,मर्शीला हेम्ब्रम व एलिस टुडू को प्रोत्साहन राशि (एक हजार रुपए) एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विशेष कालाजार खोज अभियान सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता (सेविका) का विवरण...
उपायुक्त द्वारा अनीता मुर्मू,मार्था टूडू,चुड़की हॉसदा,सुशीला देवी,रीना बास्की,किरण हेम्ब्रम,शांति किस्कू,फुलमुनी परयिया व मीनाक्षी मुर्मू को प्रशस्ति पत्र, बैग और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता (पोषण सखी) का विवरण...
होलोदी किस्कू,विनिता टोप्नो,सावित्री मराण्डी,नेहा बास्की व पुष्पा टुडू प्रशस्ति पत्र, बैग और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाल स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता (एमपीडब्बलू) का विवरण...
बाबुधन हेम्ब्रम,समीर कुमार सिंह,आनन्द कुमार झा,मिथुन दास, स्वपन कुमार झा
पंकज कुमार सिंह,ऐमानवेल टूडू,सुनील कुमार व सुकुमार मड़ैया को प्रशस्ति पत्र, बैग और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
संजय कुमार मंडल केबीसी ( केयर इंडिया),दुमका सदर, देवीलाल हांसदा केटीएस - रामगढ़ व प्रीतम कुमार, एमटीएस, दुमका सदर को भी सम्मानित किया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला कालाजार पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment