Wednesday, 1 December 2021

दिनांक- 30 नवंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1406

 दिनांक- 30 नवंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1406


जेएसएलपीएस, ग्रामीण विकास विभाग,झारखंड सरकार द्वारा संचालित जोहार परियोजना के माध्यम से 30 नवम्बर 2021 को मसलिया जामबद् और नूतनतसरिया आजीविका उत्पादक समुहों की दीदियों के बीच कुल 1379 चूजे एवं प्रति सदस्य 12 किलोग्राम मुर्गियों के लिए दाना का वितरण किया गया। इससे पहले ग्रामीणों को मुर्गीघर बनाने के लिए सहयोग राशि जोहार योजना से दिया गया था तथा मुर्गों के दाना पानी के लिए ड्रिंकर और फीडर भी दिये गए है। इस दौरान दीदी को शीत ऋतु के अनुसार मुर्गों के रख रखाओ के बारे मे भी बताया गया। 

मौके पर जोहार योजना से बीपीओ, एफटीसी, सीएलएम राजू राय और एसपीएमपीसीएल के मुकेश कुमार भी उपस्थित थे।

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment