Wednesday 17 July 2019

दुमका 17 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0918
जबरदस्त व्यवस्था है...अगली बार पूरे परिवार के साथ आऊंगा...

मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने विधिवत रूप से श्रावणी मेला महोत्सव का विधिवत उदघाटन किया। जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए बहुत सारी व्यवस्थाये की गयी है।आवासन हेतु निः शुल्क टेंट सिटी ,अस्थायी वातानुकूलित अस्पताल, शुद्ध पेयजल,शौचालय आदि व्यवस्थाये की गयी है। श्रावणी मेला के पहले दिन पुरोहित पूजा के उपरांत जलार्पण प्रारंभ हुआ।श्रद्धालु कतारबद्ध होकर बाबा पर जलार्पण कर रहे थे।

श्रद्धालुओं के लिए की गयी व्यवस्था कितनी अच्छी उसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है जब किसी ने एक श्रद्धालु से पूछा कि इस बार आप सभी को तो तकलीफ हो रही होगी,तो बोकारो थर्मल के श्रद्धालु विभूति प्रसाद सिंह कहते है इससे जबरदस्त व्यवस्था क्या हो सकती है। मैंने सोचा कि तकलीफ होगी इसलिए मैंने अपने पूरे परिवार को अपने साथ नहीं लाया।लेकिन अब ये गलती मैं नहीं दोहराऊंगा। अगली बार पूरे परिवार के साथ आऊंगा।

दुमका की उपायुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी ने कहा कि श्रद्धालु एक बेहतर संदेश लेकर बासुकीनाथ से जाएं ।हमारा व्यवहार उनके प्रति इतना बेहतर जो कि वे अपने घर परिवार के लोगों से इसकी चर्चा करें।


No comments:

Post a Comment