Friday 19 July 2019

दिनांक-19 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-960

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मुख्य द्वार पर लगाया गया है रुट मैप ...

बासुकीनाथ धाम पहुँचने वाले श्रद्धालु को मंदिर पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसे ध्यान में रखते हुए नंदी चौक मुख्य प्रवेश द्वार से पूरे मेला क्षेत्र को रुट मैप के माध्यम से दर्शाया गया है। मैप के माध्यम से श्रद्धालु बिना किसी से पूछे बगैर मंदिर तक पहुंच सकते हैं। प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रावणी मेला के दौरान पूरे माह बासुकीनाथ धाम पहुंचते हैं। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु बाबा फौजदारी नाथ के दरबार में अपनी मनोकामना मांग कर अपने घर वापस लौट जाते हैं। कई बार श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने में परेशानी होती है जिसे ध्यान में रखते हुए रुट मैप लगाया गया है। इसके साथ-साथ श्रद्धालुओं के जरूरी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए सूचना सहायता कर्मी की प्रतिनियुक्ति पूरे मेला क्षेत्र में की गई है ।सभी सूचना सहायता कर्मी श्रद्धालुओं को हर जरूरी सुविधा उपलब्ध कराते हैं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो, यही जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।

No comments:

Post a Comment