Saturday 20 July 2019

दिनांक-20 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-962
*ध्वनि विस्तारक यंत्र से लगातार दी जा रही है जानकारी...

सावन में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु बासुकिनाथ धाम पहुंच रहे है। पूरे एक माह तक देश के विभिन्न हिस्सों से बाबा के भक्त एक लम्बी यात्रा कर यहां पहुंचते हैं तथा पूरे आस्था के साथ बाबा पर जलार्पण कर अपनी मनोकामना मांगकर अपने घर को लोट जाते हैं। कई बार श्रद्धालु बाबा फौजदारी नाथ के दरबार में अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचते है और इस दौरान कई श्रद्धालु अपने परिवार के सदस्यों से बिछड़ जाते है।

इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को उनके परिवार के सदस्यों से मिलाने के लिए भी व्यवस्थाऐं की है। पूरे मेला क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाये गये है। जिसके माध्यम से श्रद्धालुओं को मिलाया जाता है। जगह-जगह पर सूचना सहायता कर्मी प्रतिनियुक्त किये गये है। सूचना सहायता कर्मी ऐसे श्रद्धालुओं को उनके परिवार से मिलाते है एवं कई बार उनके घर तक भी उन्हें छोड़ा जाता है। सभी सूचना सहायता कर्मी मंदिर के पट खुलते ही अपने-अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित होकर श्रद्धालुओं की सेवा करते है। ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से श्रद्धालुओं को कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी जाती है ।

No comments:

Post a Comment