Saturday 20 July 2019

दिनांक-20 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-966
*दरबार ये बासुकीनाथ का है, यहाँ जो माँगो सो मिलता है...*

टी सीरीज के सुप्रसिद्ध कलाकार मनोज अजीत ने मयूराक्षी कला मंच पर अपनी प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। एक बढ़कर एक भक्तिमय गीतों की प्रस्तुति ने पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया। दरबार ये बासुकीनाथ का है यहाँ जो माँगो सो मिलता है जैसी भक्ति गीतों ने श्रद्धालुओं को खूब झुमाया।
श्रावणी मेला के दौरान सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य मयूराक्षी कला मंच का निर्माण किया गया है। मेला में आने वाले श्रद्धालु जलार्पण के उपरांत मयूराक्षी कला मंच पहुँचकर भक्ति गीतों पर खूब थिरकते हैं। सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक स्थानीय एवम प्रसिद्ध कलाकरों के द्वारा भक्ति गीतों की प्रस्तुति मयूराक्षी कला मंच पर दी जाती है।

उपायुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी भी पहुँची मयूराक्षी कला मंच...

उपायुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी ने मयूराक्षी कला मंच पहुँचकर टी सीरीज के सुप्रसिद्ध कलाकार मनोज अजीत के भक्ति गीतों को सुना। इस दौरान उप विकास आयुक्त वरुण रंजन सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment