Monday 22 July 2019

दिनांक-22 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1003

देर रात्रि से ही NDRF की टीम शिवगंगा में थी उपस्थित...

सावन की पहली सोमवारी को लेकर देर रात्रि से ही एनडीआरएफ की टीम शिवगंगा में उपस्थित थी। किसी प्रकार की आपात स्थिति उत्पन्न ना हो, श्रद्धालु पूरी आस्था के साथ शिव गंगा में डुबकी लगा सके, इसे ध्यान में रखते हुए एनडीआरएफ की टीम द्वारा श्रद्धालुओं पर नजर रखा जा रहा था।पहली सोमवारी को बासुकीनाथ धाम में अप्रत्याशित श्रद्धालुओं की तादाद देखने को मिली।श्रद्धालु देर रात्रि से ही कतारबद्ध होने लगे थे।

श्रावणी मेला नहाने वाले श्रद्धालुओं की तादाद को देखते हुए एनडीआरएफ की 2 टीम शिवगंगा में प्रतिनियुक्ति गई है इंस्पेक्टर राजेश कुमार के द्वारा 1 टीम का।प्रतिनिधित्व किया जा रहा है। ओ पी गोस्वामी के द्वारा किया जा रहा है। साथ ही दो मोटराइज्ड स्पीड बोट शिवगंगा में उपस्थित है। लगभग 50 बचाव दल मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त किये गए हैं। लगभग 80 लाइफ बोया हर 5 मीटर पर रखा गया है ताकि विपरीत स्थिति से निपटा जा सके। प्रत्येक बोट पर 6 लाइफ जैकेट रखे गए हैं। मोटराइज्ड स्पीड बोट पर 3-3 एनडीआरएफ की टीम प्रतिनियुक्त किये गए गए हैं।


No comments:

Post a Comment