Monday 22 July 2019

दिनांक-22 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1005


सुबह सवेरे से ही उपायुक्त रुट लाइन में थे उपस्थित...

श्रद्धालुओं को जल अर्पण करने में कोई कठिनाई नहीं हो यही जिला प्रशासन की प्राथमिकता है...
-श्रीमती राजेश्वरी बी,उपायुक्त, दुमका

सावन की पहली सोमवारी को श्रद्धालु देर रात्रि से ही कतारबद्ध हो रहे थे। दुमका की उपायुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी ,उप विकास आयुक्त वरुण रंजन भी रुट लाइन में उपस्थित होकर विधि व्यवस्था पर नजर बनाए हुए थे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई जलार्पण करने में नहीं हो उपायुक्त द्वारा इसका ख्याल रखा जा रहा था। रुट लाइन के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने श्रद्धालुओं से बात चीत भी की।उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा कि आपको जरा सी भी कठनाई नहीं होगी ,आपकी हर सुविधा का ख्याल प्रशासन द्वारा रखा गया है।

उपायुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी ने सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर प्रतिनियुक्त अधिकारियों को अलर्ट मोड में।रहने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु आसानी से बाबा पर जलार्पण कर ले,इसका ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के साथ विनम्रता से व्यवहार किया जाए देव तुल्य श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो इसका ध्यान रखें। सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी कर्मी अपने अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहे ।


No comments:

Post a Comment