दिनांक-24 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1062
उप विकास आयुक्त ने टेंट सिटी पहुँचकर श्रद्धालुओं से बात की...
श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठनाई नहीं हो इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन के वरीय अधिकरी लगातार सभी व्यवस्थाओं की मोनिटरिंग कर रहे हैं। श्रावणी मेला के दौरान बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं मेला क्षेत्र में हर जरूरी सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। श्रद्धालुओं को शुद्ध पेयजल,निःशुल्क आवासन केंद्र ,शौचालय, स्वास्थ्य आदि हर जरूरी सुविधा दी जा रही है।
इसी क्रम में उप विकास आयुक्त वरुण रंजन टेंट सिटी का भ्रमण किया एवं श्रद्धालुओं से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उत्तर प्रदेश से आए श्रद्धालुओं ने बताया कि बासुकीनाथ धाम में इस वर्ष की व्यवस्था कुंभ मेले की तरह है। श्रद्धालुओं को किसी भी चीज के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। सभी जगहों पर शुद्ध पेयजल, शौचालय,स्वास्थ्य आदि की सुविधा उपलब्ध है ।सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी, सुरक्षा बल के जवान, सूचना सहायता कर्मी बहुत ही अच्छे हैं। हमें जलार्पण के दौरान भी इसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। मैं तहे दिल से इतनी बेहतर सुविधा के लिए जिला प्रशासन और राज्य सरकार को धन्यवाद देता हूं।
No comments:
Post a Comment