Wednesday 24 July 2019

दिनांक-25 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1064

भव्य और अलौकिक नजर आता है फौजदारी नाथ का दरबार....

राजकीय श्रावणी मेला के 9 वें दिन सुबह सवेरे से ही श्रद्धालु शिवगंगा में आस्था की डुबकी लगाकर मंदिर की ओर बढ़ रहे थे। प्रतिदिन बाबा फौजदारी नाथ के दरबार में श्रद्धालुओं की बड़ी तादाद देखने को मिल रही थी।केसरिया रंग में श्रद्धालु देर रात से कतारबद्ध होकर बाबा पर जलार्पण करने की प्रतीक्षा कर रहे थे।बाबा फौजदारी नाथ का दरबार सुबह सवेरे से ही भव्य और अलौकिक नजर आ रहा था। जलार्पण के उपरांत श्रद्धालु आरती करते नजर आ रहे थे।
फौजदारी बाबा के मंदिर प्रांगण में होने वाली विशेष तरह की आरती अपने आप में अनोखा है। आरती हम सभी घर में भी करते हैं लेकिन यहाँ होने वाली आरती कुछ खास है जो यहाँ की समृद्ध परम्परा को भी दिखता है। यहाँ आरती के लिए एक बड़ा दिया का उपयोग किया जाता है,जिसमें लगी लंबी धातु पकड़कर श्रद्धालु आरती करते हैं। यहाँ पहुचने वाले सभी श्रद्धालु एक बार जरूर इस आरती से अपने आराध्य की आरती उतारते हैं। उनके प्रति धन्यवाद् प्रेषित करते हैं जो इस सृष्टि के रचियता हैं। उस परमात्मा को स्मरण करते हुए घंटियों की करतल ध्वनि के बीच मंदिर प्रांगण में होने वाली आरती आस्था के साथ साथ आकर्षण के केंद्र में भी रहती है।

No comments:

Post a Comment