Thursday, 25 July 2019

दिनांक-25 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1067

देवतुल्य श्रद्धालुओं की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा...

- वरुण रंजन,उप विकास आयुक्त दुमका

दुमका के उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने श्रावणी मेला के दौरान प्रतिनियुक्त स्वयं सहायता कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि देवतुल्य श्रद्धालुओं की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है।आप सभी इस बात का ध्यान रखें कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो।उन्होंने कहा कि विनम्र रहकर श्रद्धालुओं की सेवा करें ताकि वे एक अच्छा संदेश बासुकीनाथ से  जाएं। टीम बनाकर आपस मे समन्वय स्थापित कर बचे दिनों में भी कार्य करें। हर टीम अलग अलग गतिविधियों पर नज़र रखें ताकि श्रद्धालुओं को कष्ट नही हो। मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए की गई पेयजल की व्यवस्था, साफ सफाई, रूट लाइन इन सब में कोई गड़बड़ी ना हो इसका भी ध्यान सहायता कर्मियों को रखना होगा। सभी व्यवस्थायें ठीक है , सहायता कर्मी समय-समय पर जाकर इसे  सुनिश्चित करेंगे।

No comments:

Post a Comment