Tuesday 9 July 2019

दुमका 09 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0841
नेशनल उच्च विद्यालय के सभागार में जामा प्रखंड की सीडीपीओ पूनम वर्मा ने विद्यालय की बच्चियों को राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजना, ‘‘मुख्यमंत्री सुकन्या योजना’’ के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा चलाया जा रहा योजना कन्या भ्रुण हत्या रोकने तथा बाल विवाह पर रोक लगाने में बेहद कारगर है। उन्होंने कहा कि बेटियों के जन्म के पश्चात उसके आगे का जीवन कैसा हो इसके लिए उसके अभिभावक के साथ-साथ राज्य सरकार भी फिक्रमंद है। अपने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सरकार बेटियों को लाभान्वित कर रही है। मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के तहत बच्चियों को जन्म के पश्चात ही लाभ मिलना शुरू हो जाता है।  इसके लिए बच्ची के जन्म के पश्चात पहला वर्ग में नामांकन होने, पांचवी, आठवीं, दसवीं तथा बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात बच्चियों के खाते में एक खास रकम सरकार द्वारा दे दी जाती है। लड़की के जन्म के समय उसकी मां के खाते में 5000 रुपये भेजे जाएंगे। उसके बाद दूसरी, पांचवी, सातवीं, आठवीं, 10वीं और 12वीं कक्षा में भी 5000 रुपये बच्चियों के अकाउंट में सरकार द्वारा दी जायेगी। इससे लड़की उच्च शिक्षा ग्रहण कर पाएगी और एक सशक्त समाज के निर्माण में हम सफल हो सकेंगे। इस रकम को बच्ची वयस्क होने पर इस्तेमाल कर सकती है। उन्होंने बताया कि  इसके लिए बच्चियां अपने अपने प्रखंड के बाल विकास कार्यालय में आवेदन दे सकती हैं। आवेदन के साथ  कक्षा उत्तीर्णता प्रमाण पत्र, अंत्योदय कार्ड का फोटो कॉपी, आधार कार्ड का फोटो कॉपी तथा बैंक खाता का फोटो कॉपी देना अनिवार्य है। 

No comments:

Post a Comment