Monday 22 July 2019

दिनांक-23 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1032

गंगा-जमुनी तहजीब की अनूठी मिसाल है श्रावणी मेला...

राजकीय श्रावणी मेला को सभी धर्म एवं सम्प्रदाय के लोग मिलकर इसे एक विश्व प्रसिद्ध मेला का रूप देते हैं।  फारूक हुसैन जो किशनगंज जिला के रहने वाले हैं वो मासव्यापी श्रावणी मेला के दौरान मेला क्षेत्र में में घूमकर चादर, बेडसीट आदि बेचते हैं। जब सम्पूर्ण बासुकिनाथ धाम बोलबम के नारों से गूंजायममान रहता है ऐसे में मेला क्षेत्र में सलमान असगर जैसे कई दूसरे दुकानदार सामान बेचकर ही सही मेला क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कर गंगा-जमुनी तहजीब की अनूठी मिसाल पेश करते है।वही अख्तर शेख मेला में चूड़ी बेचते हैं। एक प्रश्न के जवाब में फारूक हुसैन ने कहा कि हमारा देश उत्सवों और त्योहारों का देश है। हम सभी धर्मों के लोग सभी उत्सव और त्यौहारों को एक साथ मिलकर मनाते हैं यही हमारे हिन्दुस्तान की संस्कृति की खूबसूरती है। भले ही हम इस श्रावणी मेला में चादर और बेडसीट बेच रहे है लेकिन किसी ना किसी तरह अपने हिन्दु भाईयों के उत्सव में भी शामिल हैं।


No comments:

Post a Comment