Wednesday 17 July 2019

दिनांक-17 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या- 920

मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने श्रावणी मेला महोत्सव का विधिवत उदघाटन मयूराक्षी कला मंच से किया। इसके उपरांत सावन के पहले दिन  मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास नेबासुकीनाथ धाम में पूजा अर्चना की एवं राज्य की जनता के खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा बासुकीनाथ की जनता श्रावणी मेले में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे।बासुकीनाथ की पहचान स्वच्छ्ता से भी हो।उन्होंने कहा कि यहां आनेवाले श्रद्धालुओं पर स्वच्छ्ता का सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, बासुकीनाथ का यश देश-दुनिया में फैलेगी।
जल शक्ति अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा लगभग 50 हज़ार श्रद्धालुओं से वृक्षारोपण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस अभियान को लेकर लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास  ने दुमका के वन विभाग अतिथिशाला में पौधरोपण किया।उन्होंने लोगों से अपील किया कि जल संरक्षण करें,अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें ताकि एक खुशहाल भविष्य हम आने वाले पीढ़ियों को दे सकें। उन्होंने कहा पानी जीवन के लिए जरूरी है। पानी की जरूरत आज सभी कार्य के लिए है। सभी को पानी चाहिए। लेकिन इसके संचयन के लिए बहुत कम लोग पहल करते हैं। जल के संचयन की दिशा में सरकार ने पहल करते हुए प्रधानमंत्री के दिशा निर्देश पर पूरे राज्य में जिला और पंचायत स्तर पर श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन कर जल संचयन कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। आप भी एक कदम चलें सरकार चार कदम चलेगी।

No comments:

Post a Comment