Thursday, 25 July 2019

दिनांक-25 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1095
श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर हैं सूचना सहायता कंर्मी...

श्रावणी मेला के 10 दिन पूरे हो चुके हैं,लाखों लोगों अब तक बाबा पर जलार्पण कर चुके हैं। बाबा फ़ौज़दारी नाथ तक पहुँचने की इस कठिन यात्रा में कई बार श्रद्धालुओं की तबियत खराब हो जाती है। जलार्पण करने के उपरांत ही उनके पाँव शिथिल हो जाते हैं।मानो अब वे एक कदम भी नहीं चल सकते।यहाँ से सूचना सहायता कर्मी की भूमिका प्रारंभ होती है। 
सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा लगभग 60 सूचना सहायता कर्मी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। जो श्रद्धालुओं की सेवा में हमेशा तत्पर दिखाई देते हैं। महिला सूचना सहायता कर्मी की प्रतिनियुक्ति मंदिर प्रांगण में की गयी है ,जो श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें सहारा देकर स्वास्थ्य केंद्र तक पहुचाने का कार्य करती है। साथ ही श्रद्धालुओं को हर जरूरी जानकारी उपलब्ध कराने का भी कार्य उनके द्वारा किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment