Monday 22 July 2019

दिनांक-23 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1030

बासुकीनाथ स्थित प्रशासनिक भवन में उपायुक्त दुमका श्रीमती राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में मेला से संबंधित बैठक आयोजित की गयी।बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि बचे दिनों में भी इसी तरह से कार्य करने की।जरूरत है।सभी विभाग आपस मे समन्वय बनाकर कार्य करें। सावन की दूसरी सोमवारी की तैयारी अभी से ही प्रारंभ कर दी जाय।उन्होंने चार पहिया वाहन के रूट को एक बार जांच करने का निदेश दिया और कहा कि सुनिश्चित की जाय की श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठनाई नहीं हो।उन्होंने जल्द से जल्द पोर्टेबल टावर लगाने का निदेश दिया।इस संबंध में संबंधित अधिकारी ने बताया कि कल बीएसएनएल का टावर लग जायेगा। जियो का नेटवर्क भी जल्द ही स्थापित किये जाएंगे। उन्होंने संबधित अधिकारी को निदेश दिया कि इलेक्ट्रिक वायरिंग की एक बार अच्छे ढंग से जांच कर लें ताकि किसी प्रकार की विपरीत स्थिति उत्पन्न नहीं हो।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने कहा कि किसी भी कार्य को सभी के सहयोग से ही सफलतापूर्वक संपन्न करा सकते हैं।उन्होंने कहा कि बचे दिनों में भी सभी को तत्परता से कार्य करने की जरूरत है।उन्होंने कहा श्रद्धलुओं की तादाद अचानक बढ़ जाती है इसलिए अपने ड्यूटी में तत्पर रहें।सभी महत्व स्थलों पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।


No comments:

Post a Comment