Thursday 11 July 2019

दुमका 11 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0858

18 एवं 19 सितम्बर 2019 को बांस कारीगर मेला 2019 आउटडोर स्टेडियम, दुमका में आयोजित किया जायेगा। दुमका परिसदन में उधोग सचिव के0 रविकुमार की अध्यक्षता में इस संबंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उधोग सचिव ने कहा कि 18 एवं 19 सितम्बर 2019 का बांस मेला  आउटडोर स्टेडियम दुमका में आयोजित की जाएगी। उधोग सचिव ने बताया कि इसमें ,झारखंड राज्य के सात से आठ हजार उधमी दो दिवसीय कॉन्क्लेव में भाग लेंगे इसके अलावे देश के विभिन्न राज्यों से बम्बू क्राफ्ट से जुड़े हुए आर्टीजन भाग लेंगे। जिसमें सबसे उत्कृष्र्ट  आर्टिजन को पुरूस्कृत किया जाएगा। बम्बू इण्ड्रस्टीज से जुडे हुए आसाम 
त्रिरपुरा, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, मेधालय राज्य के कम्पनी भी इस मेला में भाग लेंगे। इस कॉन्क्लेव का मुख्य उदेश्य, झारखंड के बम्बू को प्रमोट कर यहां के उद्यमियों को ज्याद से ज्यादा रोजगार मुहैया कराना है। झारखंड राज्य बांस के उत्पादन में धनी है साथ ही यहां के बांस अति उत्तम कोटि के है जिसके कारण वर्तमान में भी दुमका से बने हुए बांस का सामान देश एवं विदेश में पसंद किए जाते हैं।
बैठक में उप विकास आयुक्त वरुण रंजन, मुख्यमंत्री लघु कुटीर उद्यम बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी (सी0 ओ0) अजय कुमार सिंह, प्रबंध निदेशक, झारक्रफ्ट, दीपांकर पण्डा, महाप्रबंधक जिला उधोग केन्द्र, दुमका, सहायक उधोग निदेशक (रेशम) दुमका सुधीर कुमार सिंह एवं मुख्यमंत्री लघु उद्यमी बोर्ड के जिला समन्वयक तथा प्रखंड समन्वयक उपस्थित थे।





No comments:

Post a Comment