Saturday 20 July 2019

दिनांक-20 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-976

दुमका के उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण किया और कांवरिया के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मंदिर प्रांगण पहुँचकर विधि व्यवस्था का जायजा लिया।स्वास्थ्य शिविर पहुँचकर उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए की गई मेडिकल सुविधा निरीक्षण किया,उन्होंने वहाँ श्रद्धालुओं को दी जा रही दवाइयों का निरीक्षण किया। उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने  सोमवार तथा मंगलवार को श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्था दुरुस्त करने का निदेश दिया। मंदिर परिसर के अंदर श्रद्धालु फर्स में न फिसले इसे ध्यान में रखते हुए मैट लगाया गया है साथ ही इससे श्रद्धालुओं के पैरों में राहत महसूस होगी। श्रद्धालुओं के लिए रूट लाइन में इंद्र वर्षा की व्यवस्था की गई है ताकि उन्हें कड़ी धूप में भी ठंड की एहसास होती रहे।
संस्कार मंडप एवं क्यू कॉम्प्लेक्स जाकर उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए की गयी व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकरी को निदेश दिया कि हंसडीहा से बासुकीनाथ आने वाले रुट लाइन में रौशनी की बेहतर व्यवस्था रहे इसे सुनिश्चित करें।
इस दौरान उप विकास आयुक्त वरुण रंजन के साथ अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार एवं जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी मौजूद थे।











No comments:

Post a Comment