Tuesday 9 July 2019

दुमका 09 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0835

दुमका जिला के काठीकुंड प्रखंड के कालाझर  पंचायत भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में स्वयं सहायता समूह का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  जिसमें महिलाओं की आजीविका को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं से रूबरू कराया गया।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी  रजनीश कुमार ने ने कहा कि आजीविका मिशन ग्रामीण महिलाओं के जीवन में बड़ा सामाजिक आर्थिक परिवर्तन ला रहा है। कार्यशाला में भाग ले रहे सभी कुशल कारीगरों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि  स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों का आर्थिक और सामाजिक दर्जा सुधारने के लिए संकल्पबद्ध है। आजीविका मिशन का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्म विश्वासी, जागरूक और आत्मनिर्भर बनाना है। आजीविका कार्यशाला ग्रामीण महिला उत्पादकों को प्रत्यक्ष विपणन प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने का प्रयास है, ताकि ग्रामीण महिला उत्पादक बिना किसी बिचैलिए के अपने उत्पादों का उचित मूल्य प्राप्त कर सकें। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment