Tuesday, 10 August 2021

दिनांक- 09अगस्त 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-953

 दिनांक- 09अगस्त 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-953


उपायुक्त  के निदेशानुसार विश्व आदिवासी दिवस 2021 के अवसर पर सदर प्रखण्ड स्थित सभागार में किसान क्रेडिट कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा ने कहा पिछले एक महीने में लगभग 4000 किसान क्रेडिट आवेदन पत्रा किसानों से प्राप्त कर प्रखण्ड के विभिन्न बैंकों में जमा कराया गया है। सभी आवेदन पत्रों का जाँच संबंधित बैंकों द्वारा किया जा रहा है। उपायुक्त  द्वारा 1200 किसान क्रेडिट कार्ड स्वीकृत कराने का लक्ष्य आज दिनांक 09 अगस्त 2021 तक दिया गया था, जिसके फलस्वरूप कुल 1210 किसान क्रेडिट कार्ड विभिन्न बैंकों से स्वीकृत कराया गया है।

प्रखण्ड सभागार, दुमका में आयोजित कार्यक्रम में गोलपुर पंचायत के पांच किसान सुशील मुर्मू को 33000.00 रूपये, सकोदी टुडू को 20000.00, सुशील मराण्डी को 30000.00, सोनीप्रिया किस्कू को 35000.00 रूपये और सुभाष गोराई 35000.00 रूपये के0सी0सी0 का स्वीकृति पत्रा दिया गया। इन सभी किसानों को इण्डियन बैंक, एस0के0एम0यू0 शाखा, दुमका से के0सी0सी0 स्वीकृत किया गया है। इस अवसर पर सदर प्रखण्ड के प्रमुख  हेमन्त हेम्ब्रम, इण्डियन बैंक के शाखा प्रबंधक स्वाती सिन्हा, प्रभारी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, गोलपुर पंचायत के मुखिया जयचिन्ता सोरेन, कृषक मित्रा आदि अन्य लोग उपस्थित थे।  


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment