दिनांक- 09 अगस्त 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-954
इंडोर स्टेडियम दुमका में विश्व आदिवासी दिवस 2021 के शुभ अवसर पर बिरसा किसान के सम्मान में केसीसी एवं मुख्यमंत्री पशुधन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
===========================
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
==========================
उक्त कार्यक्रम का विधायक श्री नलिन सोरेन, उपायुक्त दुमका सहित किसानों द्वारा विधिवत रूप ने द्वीप प्रज्वलित कर शुरुवात किया गया।
===========================
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने दुमका के हरिपुर पंचायत की रहने वाली बहालिल मुर्मू जो किसान क्रेडिट कार्ड की लाभुक है उनसे बातचीत कर उनके परिवार की स्थिति, उनके आय के साधन के बारे में जानकारी प्राप्त कर जागरूक होकर योजनाओं का लाभ लेने की बात कही। साथ ही आस पास के लोगों को भी योजनाओं के बारे में बताने को कहा।
============================
इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने जय पहाड़ी की रहने वाली मुनिरानी मुर्मू से बात कर उनका हाल जाना, जिस पर मुनिरानी मुर्मू ने कहा कि गव्य विकास विभाग सहित अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त होने के बाद उनकी जिंदगी में काफी बदलाव आए है। साथ ही उन्होंने बाकी लोगों से जागरूक होकर योजनाओं का लाभ लेने की अपील भी की।
===========================
आयोजित कार्यक्रम में जिले की सुदूरवर्ती क्षेत्रों से ग्रामीण पहुंचे हुए थे। इस दौरान सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आए हुए किसानों, लाभुकों से उपायुक्त ने मुलाकात की एवं विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दी। उक्त कार्यक्रम में केसीसी, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना व अन्य विभागों के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। उपायुक्त ने जिलेवासियों से कहा कि आमजनों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित करना राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की प्राथमिकताओं में से एक है। आज विश्व आदिवासी दिवस के शुभ अवसर पर उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें जिले के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया जाना है। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि आज भी हमारे राज्य में कृषि जीविकोपार्जन का मुख्य साधन है। हमारे यहां के किसान काफी संख्या में कृषि पर निर्भर है। राज्य सरकार के द्वारा किसानों की आय दुगनी करने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है ताकि उसका समुचित लाभ किसानों को मिल सके। साथ ही किसानों के बीच बीज, खाद्य, उर्वरक तथा कृषि सयंत्रो आदि का वितरण स-समय कराया जाता है। ताकि किसानों को उसका लाभ दिया जा सकें। जिससे कि किसानों की आय में वृद्धि हो सकें। इसके साथ किसानों को वैज्ञानिक खेती व नई तकनीकों के साथ खेती करने से संबंधित प्रशिक्षण भी दिए जा रहे हैं ताकि जिले के किसान वैज्ञानिक विधि से खेती कर अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाएं एवं ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित हो। इसी कड़ी में किसानों को केसीसी भी उपलब्ध कराया जा रहा है। ताकि किसान मजबूती के साथ कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ सकें।
इसी क्रम में उपस्थित किसानों को वीडियो के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी गई।
जागरूक बने और योजनाओं का लाभ ले
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री नलिन सोरेन ने कहा कि यह कार्यक्रम आप सभी लोगों को कृषि के क्षेत्र में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा छोटी-छोटी कई योजनाएं आपके लिए चलाई जा रही हैं। जागरूक बने और योजनाओं का लाभ लें। पदाधिकारियों का कार्य आप तक योजनाओं को पहुंचाना है, इसके बाद उस योजना का लाभ कैसे लेते है ये आप पर निर्भर करता है। हमारा प्रयास है कि दुमका के हर जरूरतमंद व्यक्ति तक यह लाभ पहुंचे ताकि किसान सशक्त और आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कृषि मंत्री श्री बादल पत्रलेख लगातार किसानों से मिलकर उनकी समस्या से अवगत हो रहे है। जिसके उपरांत कार्य योजना बनाकर लोगो के हित के लिए कई योजना बनाई गई है। कृषकों को कृषि कार्यों के लिए जागरूक होने की जरूरी है। जबतक कृषक जागरूक नहीं होंगे, उन्हें विभागीय योजनाओं की जानकारी नहीं होगी तो वे खेती के कार्यों में सफल नहीं हो पाएंगे। इसलिए कृषकों को जागरूक होना जरूरी है। जागरूक किसान बने और कृषि क्षेत्र में विकास करने में सरकार का सहयोग करे। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य के सभी जिलों में कृषक मेला का आयोजन किया गया है। आज का दिन आदिवासी भाइयों एवं बहनों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। राज्य के विकास में प्रकृति पूजक आदिवासी भाईयो एवं बहनों का योगदान महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हमारी पहचान आदिवासियत है। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि गांव के हर एक व्यक्ति को विकास की योजनाओं से जुड़कर लाभान्वित करना है। उन्होंने कहा कि हम सभी का यही प्रयास है कि विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जाए एवं लोगों को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों का सराहना करते हुए कहा कि जिला प्रशासन की टीम द्वारा योजनाओं का प्रचार प्रसार कर लोगों को जोड़ा गया है।
प्रखंड स्तरीय कृषि कर्मशाला में भाग ले कृषक मित्र... मिलेगी विभिन्न जानकारी
जिला कृषि पदाधिकारी ने संबोधित करते हुए उपस्थित किसानों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया। कहा कि नई तकनीक से कृषकों को जानकारी देने से पूर्व कृषकों को खेती की जानकारी देना जरूरी है, ताकि कृषक अच्छी से खेती कर सके। उन्होंने कृषकों से अनुरोध किया कि वे भी प्रखंड स्तर पर आयोजित होने वाले कृषि कर्मशाला में अवश्य भाग लें। इससे उन्हें कृषि से संबंधित जानकारी मिलेगी, जो उनके खेती कार्य में काफी सहायक होगी।
किसान क्रेडिट कार्ड के 10,112 लाभुकों के बीच 40 करोड़ 44 लाख का वितरण किया गया।
बत्तक पालन अंतर्गत 16 लाभुकों के बीच 27 हजार 200 रुपए के परिसंपति का वितरण किया गया। जिसमें प्रत्येक किसान को 15 बत्तक दिया गया।
बकरी पालन योजना अंतर्गत 5 लाभुकों को बीच 1 लाख 24 हजार रुपए के परिसंपत्ति का वितरण किया गया जिसमें प्रत्येक बकरी पालक को चार बकरी व एक बकरा दिया गया।
गव्य पशुपालन के 7 लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया जिसमें प्रत्येक लाभुक को 37 हजार 75 रुपए एक गाय पर अनुदान राशि दिया गया।
कार्यक्रम में जिला के सभी वरीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, लाभुक किसान व अन्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन आत्म निदेशक द्विवेश कुमार ने किया था।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment