दुमका 11 अगस्त 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -965
उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित की गई सीएसआर की बैठक...
उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय (कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व) सीएसआर समिति की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिले में संचालित कंपनियों द्वारा सीएसआर गतिविधियों में अबतक किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी।
उपायुक्त ने ईसीएल द्वारा दिए गए मसलिया, जामा, सरैयाहाट प्रखंड अंतर्गत कुल 07 गांवों में सोलर आधारित लघु पाइप जलापूर्ति योजना के अधिष्ठापन के सम्बंध में समीक्षा की। 30 मॉडर्न आंगनबाड़ी केंद्र बनकर तैयार है। उपायुक्त ने निदेश दिया कि आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के लिए वरीय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया जाए। वरीय पदाधिकारी सभी नव निर्मित आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि 206 पंचायत में हर एक पंचायत में एक ऐसा आंगनबाड़ी केंद्र चयनित किया जाए जिसमें बच्चों के न्यूट्रिशन जांच करने की सारी सुविधाएं उपलब्ध हो।
हर पंचायत में जेएसएलपीएस का एक एक्टिव ग्रुप को चयनित कर 90% अनुदान पर कड़कनाथ मुर्गा देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य करने को कहा। उपायुक्त ने शिकारीपाड़ा और काठीकुंड के अस्पतालों का डीपीआर तैयार करने का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि पीईबी स्विमिंग यूनिट एंड एंसिलरी फैसिलिटी का कार्य पलामू जिले से समन्वय स्थापित कर ससमय पूर्ण करें।
अडानी पावर प्राइवेट लिमिटेड झारखंड द्वारा फूलो झानो अस्पताल दुमका में पीएसए प्लांट का स्थापन कार्य के संबंध में समीक्षा की।
उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कस्तूरबा विद्यालय में साइंस लैब का प्रपोजल बनाया जाय। उपायुक्त ने सभी कस्तूरबा विद्यालय में हाई मास्क लाइट लगाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिले में जितने भी आंगनबाड़ी केंद्र प्राइवेट बिल्डिंग में चल रहे हैं उनकी सूची तैयार कर मुख्यालय में उपलब्ध कराएं। उपायुक्त ने वितीय वर्ष 2021-22 में कंपनियां चिकित्सीय,लाइवलीहुड एजुकेशन के क्षेत्र में सहयोग करने को कहा।
बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ. संजय सिंह, जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी, आय सी एल के प्रतिनिधि , ईसीएल के प्रतिनिधि ,चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मुस्ताक अली, सचिव मनोज घोष एवं अन्य उपस्थित थे।
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment