Sunday 15 August 2021

दिनांक- 11 अगस्त 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-966

 दिनांक- 11 अगस्त 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-966


उपायुक्त ने बुधवार को समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की।

इसमें उन्होंने जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों से जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने विभागों में स्वीकृत विकास योजनाओं पर तेजी से कार्य करते हुए उसे पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण यदि कार्य प्रभावित हुआ है तो उसकी सूचना पूर्णता प्रमाण के साथ हमे उपलब्ध कराए। मौके पर उपायुक्त ने विभिन्न विभागों, भवन प्रमंडल, भूमि संरक्षण, कृषि विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, पशुपालन विभाग, जल पथ प्रमंडल समेत अन्य विभाग के पदाधिकारियों से संचालित योजनाओं की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने एक्जीक्यूटिव एजेंसीज को भ्रमण करते हुए योजना बनाने का निर्देश दिया गया। कहा योजना का चयन अधिक लोगों तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से करे।

उपायुक्त ने अधिकारियों से योजना के क्रियान्वयन में आ रही परेशानी के बारे में पूछा, साथ ही विकल्प बताते हुए कार्य न रोकने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी से कहा कि योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर मुझसे सीधा संपर्क करे, पर योजना अंतर्गत कार्य की प्रगति निरंतर बढ़ती रहनी चाहिए। साथ ही सभी पदाधिकारियों से क्षेत्र भ्रमण करने का निर्देश दिया।जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों का सीधा फायदा आम जनता तक पहुंचे यही हमारी प्राथमिकता है। बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह, डीएफओ दुमका, जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी, सहित जिला के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment