दुमका 11 अगस्त 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 967
स्वतंत्रता दिवस के आयोजन की तैयारियों को लेकर बुधवार को उप विकास आयुक्त दुमका ने कार्यालय कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उप विकास आयुक्त ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन करने के संबंध में अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल में सामाजिक दूरी के नियम के अनुरूप बैठने की व्यवस्था करने तथा मास्क का प्रयोग सुनिश्चित करने की बात कही। बैठक में पुलिस लाइन दुमका में होने वाले मुख्य कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर निर्देशित किया। उन्होंने परेड मैदान को समतल करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया ताकि जलजमाव ना हो। प्रेस के प्रतिनिधियों एवं आम जनता के बैठने की समुचित व्यवस्था करने हेतु संबंधित को निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने शहर की साफ सफाई, कार्यक्रम स्थल पर पेयजल की व्यवस्था, अग्निशमन वाहन की प्रतिनियुक्ति, बायो टॉयलेट की व्यवस्था इत्यादि करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। बैठक में अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बैठक में जिले के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment