Sunday, 1 August 2021

दुमका 30 अगस्त 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 902

 दुमका 30 अगस्त 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 902


समाहरणालय सभागार में उपायुक्त  की अध्यक्षता में आरबीएसके (रष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम) स्पेशल आईडेंटिफिकेशन एंड स्क्रीनिंग ड्राइव जो दिनांक 26/7 /21 से प्रारंभ होकर 1/8/ 21 तक चलायी जानी है की समीक्षात्मक बैठक की गई।


बैठक में 29 जुलाई तक किए गए कुल 1694 स्क्रीनिंग के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। ज्ञात हो कि जिले में कुल 19 आरबीएसके हैं जो जिले के विभिन्न प्रखंडों में पदस्थापित है।


स्क्रीनिंग में 0 से 18 उम्र के बच्चों को देखा गया।जिनमें 0-3 वर्ष के 302,3-6 वर्ष के 307 तथा 6 से 18 वर्ष के 1085 बच्चे थे।समुचित इलाज सीएचसी एवं फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जाना है।आरबीएसके के तहत 4 तरह के से बच्चों चिन्हित किया जाता है।


1 जिनमें जन्म के समय से किसी प्रकार की कमी हो

2 शारीरिक विकास नहीं होना

3 शरीर में पोषक तत्वों की कमी

4 या किसी बीमारी से ग्रसित


चार भागों में वर्गीकरण कर कुल 33 तरह की बीमारियों का स्क्रीनिंग किया जाना है। बच्चों के बीमारी के समुचित इलाज के लिए राज्य सरकार द्वारा चिन्हित अस्पतालों में भेजकर इलाज किया जाता है। इसके लिए उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि आरबीएसके के तहत गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी चिन्हित बच्चों का समुचित इलाज किया जाए।आरबीएसके के नोडल पदाधिकारी डॉ रमेश को निर्देश दिया गया कि आरबीएसके के सफल संचालन हेतु उपायुक्त के हस्ताक्षर से सभी चिकित्सकों को अपने कार्य क्षेत्र में एएनएम एमपीडब्ल्यू और सहिया के सहयोग से कार्य को पूरा किया जाय। घर घर जाकर 0 से 18 वर्ष के सभी योग्य बच्चों की स्क्रीनिंग कर सूची तैयार करें। मेडिकल ऑफिसर अपने माइक्रो प्लान के अनुसार स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर इन बच्चों की स्क्रीनिंग करें तथा चिकित्सक उचित अस्पताल में इलाज की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। बैठक में आरबीएसके के तहत गाड़ी हेतु एक बजट का भी निर्धारण किया गया।


बैठक में बीआरसीएचओ डॉ रमेश कुमार,आरबीएस के नोडल डॉ रिजवान अंसारी ,डॉ मकसूद आलम डॉ दीनबंधु रक्षित डॉक्टर विकास कुमार डॉक्टर नीरज डॉ पुष्पा मरांडी डॉक्टर जागृति कुमारी डॉ अभिषेक कुमार एवं अन्य डॉक्टर मौजूद थे।

==========================*

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment