Sunday 1 August 2021

दिनांक- 30 जुलाई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-901

 दिनांक- 30 जुलाई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-901


बाल सुधार गृह, दुमका के चार किशोर वर्ष 2020 -2021 की मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से तीन किशोर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए तथा इनमें से एक किशोर डिस्टिंक्शन  से उत्तीर्णता हासिल की।

        विदित हो कि ये किशोर विधि विवादित मामले में संप्रेक्षण गृह, दुमका में किशोर न्याय बोर्ड दुमका, देवघर व साहेबगंज से आवासित कराए गए हैं।   किशोरों की इस सफलता पर किशोरों के माता-पिता के साथ-साथ संप्रेक्षण गृह, दुमका के कर्मियों ने किशोरों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। किशोरों ने बताया कि उनकी सफलता के पीछे  गृह के शिक्षक श्री अरविंद कुमार साह एवं श्री सुमित कुमार गुप्ता का मार्गदर्शन और मेहनत एवं गृहपति अब्दुल गफ्फार का सहयोग रहा।  अधीक्षक संप्रेक्षण गृह, दुमका श्रीमती अनीता कुजूर ने बताया कि गृह में संसीमित सभी किशोरों में कुछ ना कुछ हुनर है । गृह में आवासन  के दौरान इनका निरंतर काउंसलिंग की जाती है, और यह  उनसभी बच्चो का कड़ी  मेहनत  और  लगन का नतीजा है जिसका सार्थक परिणाम आज सबके सामने  है। अधीक्षक  द्वारा भी इन किशोरों का उत्साहवर्धन किया गया एवं उच्चशिक्षा हेतु प्रेरित  करते हुए  उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। 

जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चन्द्र ने किशोरों को बधाई देते हुए कहा कि संप्रेक्षण गृह से जाने के बाद वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ कर देश की उन्नति में सहयोग करें। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075


No comments:

Post a Comment