Sunday 1 August 2021

दिनांक- 30 जुलाई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-900

 दिनांक- 30 जुलाई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-900


उपायुक्त  के निदेशानुसार सदर प्रखण्ड दुमका अन्तर्गत बन्दरजोरी पंचायत के उ0म0वि0 हरणाकुण्डी, आसनसोल पंचायत के म0वि0 आसनसोल, दुधानी पंचायत के पंचायत भवन दुधानी, कुरूवा पंचायत के आश्रम स्कूल दुधानी, हरिपुर पंचायत के पंचायत भवन हरिपुर, बेहराबॉक पंचायत के पंचायत भवन, बेहराबॉक, रामपुर पंचायत के म0वि0 काठीजोरिया और म0वि0 कोदोखिचा, सरूवा पंचायत के स्वा0 उपकेन्द्र, करमडीह, केशियाबहाल पंचायत के म0वि0 जामदली, म0वि0 केशियाबहाल, पुराना दुमका पंचायत के प्रा0वि0 केवटपाड़ा, लखीकुण्डी पंचायत के म0वि0 लखीकुण्डी में विशेष टीकाकरण शिविर लगाया गया।

जिसके लिए पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका, स्वंय सहायता समूह आदि  द्वारा इन पंचायतों के ग्रामीणों के घर-घर जाकर लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित किया गया। जिसके फलस्वरूप आज कुल 545 व्यक्तियों के द्वारा टीका लिया गया। जिसमें प्रथम डोज 391 व्यक्तियों और द्वितीय डोज 154 व्यक्तियों द्वारा लिया गया।  प्रखंड विकास पदाधिकारी दुमका द्वारा बताया गया कि  आज वर्षा के कारण लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण कम हुआ है, परन्तु कल पुनः 11 अन्य केन्द्रों, पंचायत भवन रानीबहाल, प्रा0वि0 झाझापाड़ा, म0वि0 मुड़जोड़ा, म0वि0 खैरबनी, म0वि0 बागनल, म0वि0 खिजुरिया, प्रा0वि0 चौरकट्टा, आंगनबाड़ी केन्द्र डामरी, म0वि0 पाराशिमला, म0वि0 राखाबनी और प्रा0वि0 बाउरीपाड़ा में विशेष टीकाकरण शिविर लगाया जायेगा।

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका सदर द्वारा पंचायत भवन, दुधानी, उ0म0वि0 हरणाकुण्डी, म0वि0 लखीकुण्डी, पंचायत भवन बेहराबॉक और म0वि0 काठीजोरिया, रामपुर टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया गया। जहॉ पंचायत के पंचायत सचिव, सेविका/सहायिका/पोषणसखी , स्वास्थ्य सहिया और स्वंय सहायता समूह सहित अन्य स्थानीय व्यक्तियों को यह निदेश दिया गया कि अधिक से अधिक संख्या में टीका लेने के लिए लोगों को प्रेरित करें। विषेशकर ऐसे लोग जिनके द्वारा अभी तक समय होने के बावजूद कोविड-19 टीका का दूसरा डोज नहीं लिया गया है, वैसे लोगों को घर-घर जाकर टीकाकरण केन्द्र पर लाना सुनिश्चित करें।  



===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment