Friday, 30 July 2021

दिनांक- 29 जुलाई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0899

 दिनांक- 29 जुलाई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0899


प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय, गोपीकान्दर का निरीक्षण किया गया।उपायुक्त द्वारा सभी कर्मियों का परिचय प्राप्त करते हुए उनके द्वारा संधारित किये जारहे कार्यों की संक्षिप्त जानकारी प्राप्त की गई।

निरीक्षण के क्रम में अनुपस्थित कर्मियों को तत्काल अपना स्पष्टीकरण समर्पित करने का निदेश दिया गया।उपायुक्त द्वारा सभी कर्मियों को सख्त हिदायत दी कि सभी निर्धारित समय में कार्यालय पहुँच जाँए एवं आम नागरिकों की समस्या के त्वरित समाधान की कार्रवाई करें।कहा कि प्रखंड कार्यालय परिसर में सरकार की महत्वाकाँक्षी योजनाओं का व्यापक प्रचार होइसके लिए बड़े-बड़े साईनेज लगाये जायें। 


इसके उपरांत उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, गोपीकान्दर स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य केन्द्र को और सुदृढ़ करने हेतु आवश्यकतानुसार मानवबल, जाँच उपकरण, टुनेट, 24 घंटे विद्युत आपूर्ति हेतु जेनसेट, प्रकाश की समुचित व्यवस्था अविलंब कराने हेतु एम0ओआई0सी0 को निर्देश दिया गया ।

कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों एवं आउटसोर्स के तहत कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मानदेयएवं प्रोत्साहन राशि भुगतान नहीं होने की की शिकायत की गई।उपायुक्त द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को मानदेय भुगतान के संदर्भ में तत्कालकार्रवाई करने का निदेश दिया गया।बताया गया कि अस्पताल में दवा की पर्याप्त उपलब्धता है, जिसे सुयोग्य मरीजों को वितरण करने कानिदेश दिया गया।

गोपीकान्दर प्रखंड अन्तर्गत कारूडीह डीलर टोला में वैक्सीनेशन कार्यों का जायजालिया गया। उपस्थित ए०एन०एम० को निर्देशित किया गया कि वे लोगों को जागरूक भी करते रहें एवं लोगों को बतलाया जाये कि कोविड 19 से बचाव को लिए वैक्सीन लेना अत्यन्त आवश्यक है।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment