Sunday, 18 July 2021

दिनांक- 15 जुलाई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-830

 दिनांक- 15 जुलाई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-830


बीडीओं और एमओआईसी द्वारा कालाजार प्रभावित क्षेत्रों का किया गया निरीक्षण...


उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी दुमका के निदेशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी,दुमका द्वारा  सदर प्रखण्ड, दुमका अन्तर्गत कालाजार प्रभावित मुड़भंगा पंचायत के घटवाल टोला का निरीक्षण किया गया। विदित हो कि अभी हाल में ही घटवाल टोला में कालाजार के दो मरीज मिले है जिनका ईलाज सदर अस्पताल, दुमका में चल रहा है। दोनों मरीज के घर और 500 मीटर के दायरे में सभी घरों में फोकल स्प्रे किया जा रहा है। कई दिनों से बुखार से पीड़ित एक ग्रामीण का प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी, दुमका द्वारा जाँच भी किया गया। जिसमें कालाजार का कोई लक्षण नहीं पाया गया। 

पंचायत सचिव और रोजगार सेवक को यह निदेश दिया गया है कि घटवाल टोला के वैसे सभी ग्रामीणों की सूची तैयार करें जिन्हें प्रधानमंत्री आवास या अन्य आवास योजना का लाभ नहीं मिला है और कच्चे मकान में रहते हैं। उन्हें आवास का लाभ दिया जाएगा।

बालू मक्खी कम रोशनी वाली और नम जगहों- जैसे कि मिट्टी की दीवारों के दरारों चूहों के बिलों तथा कम मिट्टी जिसमें बहुत से जैविक तत्व और उच्च भूमिगत जल स्तर हो, आदि में पनपती है। ऐसे में कालाजार फेलने की संभावना अधिक होती है।  


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment